शुभंकर मैड्रिड में संयुक्त तीसरे स्थान पर, राफा को खिताब

By भाषा | Updated: October 11, 2021 14:09 IST2021-10-11T14:09:40+5:302021-10-11T14:09:40+5:30

Shubhankar finished joint third in Madrid, title to Rafa | शुभंकर मैड्रिड में संयुक्त तीसरे स्थान पर, राफा को खिताब

शुभंकर मैड्रिड में संयुक्त तीसरे स्थान पर, राफा को खिताब

मैड्रिड, 11 अक्टूबर भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा अंतिम दौर में पांच अंडर 66 के स्कोर से यहां एसियोना ओपन डि एस्पाना टूर्नामेंट में संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे जो इस साल का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

इस प्रदर्शन की बदौलत शुभंकर रेस टू दुबई तालिका में शीर्ष 60 में शामिल हो गए हैं।

शुभंकर ने 67, 64, 70 और 66 के स्कोर से कुल 17 अंडर का स्कोर बनाया।

स्पेन के राफा काबरेरा बेलो ने अपने हमवतन एड्रि आर्नास को प्ले आफ में पछाड़कर यूरोपीय टूर खिताब के चार साल के सूखे को खत्म किया।

शुभंकर ने मौजूदा सत्र में चौथी बार शीर्ष 10 में जगह बनाई। इससे पहले वह हिमरलैंड में संयुक्त आठवें, काजू क्लासिक में संयुक्त नौवें और बीएमडब्ल्यू पीजीए में भी संयुक्त नौवें स्थान पर रहे थे।

इस प्रदर्शन से शुभंकर विश्व रैंकिंग में 255वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय गोल्फर बन गए हैं। अनिर्बान लाहिड़ी 266वें स्थान पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shubhankar finished joint third in Madrid, title to Rafa

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे