निशानेबाजी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप: शेखावत ने स्वर्ण जीता, विजय चौथे स्थान पर रहे

By भाषा | Updated: November 28, 2021 13:58 IST2021-11-28T13:58:12+5:302021-11-28T13:58:12+5:30

Shooting National Championship: Shekhawat wins gold, Vijay finishes fourth | निशानेबाजी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप: शेखावत ने स्वर्ण जीता, विजय चौथे स्थान पर रहे

निशानेबाजी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप: शेखावत ने स्वर्ण जीता, विजय चौथे स्थान पर रहे

नयी दिल्ली, 28 नवंबर राजस्थान के भावेश शेखावत ने यहां चल रही 64वीं निशानेबाजी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रविवार को स्वर्ण पदक अपने किया जबकि वापसी करने वाले ओलंपिक रजत पदक विजेता विजय कुमार चौथे स्थान पर रहे।

शेखावत का यह पहला खिताब था और इसी स्पर्धा का रजत पदक सेना के गुरप्रीत सिंह ने जीता। कांस्य पदक हरियाणा के अनीष भानवाला के नाम रहा जिन्होंने जूनियर रैपिड फायर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। इस तरह भानवाला ने पदक तालिका में अपने राज्य का शीर्ष पर स्थान मजबूत कर दिया।

शेखावत ने आठ सीरीज के फाइनल में 40 में 33 हिट से पहला स्थान हासिल किया। गुरप्रीत ने 29 से रजत और अनीष ने 22 से कांस्य पदक जीता।

पांच साल बाद प्रतिस्पर्धी निशानेबाजी में वापसी कर रहे विजय 17 अंक बनाकर चौथे स्थान पर रहे।

युवा विजयवीर सिद्धू और अहनद जवांडा ने क्रमश: पांचवां और छठा स्थान हासिल किया।

जूनियर पुरूषों के फाइनल में भानवाला ने शानदार फार्म जारी रखी और 34 अंक के स्कोर से राज्य के साथी आदर्श सिंह से आगे पहले स्थान पर रहे। आदर्श ने रजत जबकि सिद्धू ने पंजाब के लिये कांस्य पदक जीता।

स्पर्धाओं के 10 दिन बाद अभी तक पिस्टल स्पर्धा में 32 स्वर्ण पदक दिये गये हैं जिसमें हरियाणा 12 स्वर्ण पदक से शीर्ष पर चल रहा है। उसके सबसे ज्यादा 27 पदक भी हैं।

उसके बाद दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान हैं जिनके नाम चार चार स्वर्ण हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shooting National Championship: Shekhawat wins gold, Vijay finishes fourth

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे