निशानेबाजी समुदाय में आत्महत्या के मामलों से स्तब्ध बिंद्रा ने एनआरएआई को मदद की पेशकश की

By भाषा | Updated: December 16, 2021 22:41 IST2021-12-16T22:41:08+5:302021-12-16T22:41:08+5:30

Shocked by the number of suicides in the shooting community, Bindra offers help to NRAI | निशानेबाजी समुदाय में आत्महत्या के मामलों से स्तब्ध बिंद्रा ने एनआरएआई को मदद की पेशकश की

निशानेबाजी समुदाय में आत्महत्या के मामलों से स्तब्ध बिंद्रा ने एनआरएआई को मदद की पेशकश की

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर उभरते हुए खिलाड़ियों की आत्महत्या के कई मामलों से स्तब्ध ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने अपनी फाउंडेशन के जरिए तनाव के इस समय में निशानेबाजों की मदद की पेशकश की है।

गुरुवार को 26 साल की निशानेबाज कोनिका लायक बंगाल के हावड़ा जिले में अपने आवास पर फांसी से लटकी मिली और उन्होंने सुसाइड नोट भी छोड़ा है।

निशानेबाजी समुदाय में हाल के महीनों में यह कथित तौर पर आत्महत्या का चौथा मामला है जिससे गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

हाल में युवा पिस्टल निशानेबाज खुशप्रीत कौर संधू ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कम स्कोर बनाने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। खुशप्रीत ने लीमा में पिछली विश्व चैंपियनशिप में जूनियर भारतीय टीम की ओर से पदार्पण किया था।

इससे पहले दो अन्य निशानेबाजों हुनरदीप सिंह सोहल और नमनवीर सिंह बरार ने भी कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

बिंद्रा ने भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) अध्यक्ष रानिंदर सिंह को लिखा, ‘‘मैंने देश में खिलाड़ियों की आत्महत्या के हालिया मामलों की ओर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए पत्र लिखा है। मैं निजी तौर पर इन खबरों से स्तब्ध हूं और मुझे लगता है कि जीवन को बचाने के लिए हमें जल्द से जल्द और जिम्मेदारी से कार्रवाई करनी होगी।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘खिलाड़ी भी इंसान हैं, वह भी व्याकुलता, अवसाद का शिकार हो सकते हैं और उन्हें उत्कृष्टता हासिल करने के लिए सुरक्षित और अनुकूल माहौल देने की जरूरत है। हमारा इरादा खिलाड़ियों, कोच की मदद करना है।’’

बिंद्रा ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘इस पत्र के जरिए मैं खिलाड़ियों, कोच, प्रशासकों, माता-पिता और खेल परिस्थितिकी तंत्र के अन्य लोगों की जरूरत के समय मदद के लिए अपनी टीम की समय और ऊर्जा देने की पेशकश करता हूं।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘उम्मीद करता हूं कि आप मेरा प्रस्ताव स्वीकार करेंगे और हमें कुछ वर्चुअल सत्र के आयोजन का मौका देंगे जिसमें सभी स्तर पर हितधारकों की जागरूकता और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shocked by the number of suicides in the shooting community, Bindra offers help to NRAI

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे