रूस की सात खिलाड़ी सेंट पीटर्सबर्ग के क्वार्टर फाइनल में

By भाषा | Updated: March 19, 2021 12:26 IST2021-03-19T12:26:37+5:302021-03-19T12:26:37+5:30

Seven players from Russia in quarter final of St. Petersburg | रूस की सात खिलाड़ी सेंट पीटर्सबर्ग के क्वार्टर फाइनल में

रूस की सात खिलाड़ी सेंट पीटर्सबर्ग के क्वार्टर फाइनल में

सेंट पीटर्सबर्ग, 19 मार्च (एपी) मार्गरीटा गास्परयान और डारिया कास्ताकिना के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने से रूस की कुल सात खिलाड़ी सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम आठ में पहुंचने में सफल रही जो कि पिछले 28 वर्षों में नया रिकार्ड है।

आठवीं वरीयता प्राप्त कास्ताकिना ने बेलारूस की अलियाकसांद्रा सासनोविच को 5-7, 6-3, 7-6 (2) से जबकि गास्परयान ने चेक गणराज्य की कैटरिना सिनियाकोव को 6-4, 6-4 से हराया।

यह पहला अवसर है जबकि रूस की सात खिलाड़ी किसी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हे। डब्ल्यूटीए टूर के अनुसार आखिरी बार 1993 में अमेरिका की सात खिलाड़ी ओकलैंड ओपन के अंतिम आठ में पहुंची थी।

रूस की तीन खिलाड़ी बुधवार को ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी थी जबकि गुरुवार को दो अन्य मैच रूसी खिलाड़ियों के बीच ही खेले गये थे। अंतिम आठ में पहुंचने वाली एकमात्र गैर रूसी खिलाड़ी रोमानिया की जैकलिन क्रिस्टीयन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven players from Russia in quarter final of St. Petersburg

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे