सौरभ चौधरी और मनु भाकर क्वालीफिकेशन के पहले चरण में शीर्ष पर

By भाषा | Published: July 27, 2021 06:43 AM2021-07-27T06:43:35+5:302021-07-27T06:43:35+5:30

Saurabh Chaudhary and Manu Bhaker top the first stage of qualification | सौरभ चौधरी और मनु भाकर क्वालीफिकेशन के पहले चरण में शीर्ष पर

सौरभ चौधरी और मनु भाकर क्वालीफिकेशन के पहले चरण में शीर्ष पर

तोक्यो, 27 जुलाई भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने तोक्यो ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वालीफिकेशन के पहले चरण में शानदार प्रदर्शन करके पहला स्थान हासिल किया लेकिन अभिषेक वर्मा और यशस्विनी देसवाल को शुरू में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

मनु और सौरभ ने शानदार शुरुआत की और क्वालीफिकेशन के पहले चरण में 582 अंक बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया जो रूसी ओलंपिक समिति के वितालिना बातसराशकिना और आर्तम चेरनोसोव और चीन के झियांग रैनझिन और वी पांग से एक अंक अधिक था।

सौरभ ने पहले चरण में 98, 100 और 98 के स्कोर के साथ कुल 296 अंक बनाये जबकि मनु ने 286 अंक (97, 94 और 95) अंक हासिल किये।

चोटी की आठ टीमों ने अगले चरण में प्रवेश किया। दूसरे चरण में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें स्वर्ण पदक तथा तीसरे और चौथे स्थान की टीमें कांस्य पदक के लिये मुकाबला करेंगी।

अभिषेक और यशस्विनी की जोड़ी 564 अंक के साथ 17वें स्थान पर रहने के कारण पहले चरण में ही स्पर्धा से बाहर हो गयी। अभिषेक ने 283 (92, 94 और 97) जबकि यशस्विनी ने 281 (95, 95 और 91) अंक बनाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Saurabh Chaudhary and Manu Bhaker top the first stage of qualification

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे