संधू ने पीजीटीआई में पहला खिताब जीता

By भाषा | Updated: November 20, 2021 19:33 IST2021-11-20T19:33:38+5:302021-11-20T19:33:38+5:30

Sandhu wins first title in PGTI | संधू ने पीजीटीआई में पहला खिताब जीता

संधू ने पीजीटीआई में पहला खिताब जीता

डिग्बोई (असम), 20 नवंबर चंडीगढ़ के युवराज सिंह संधू ने शनिवार को यहां 60 लाख रूपये की पुरस्कार राशि के इंडियन ऑयल सर्वो मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के अंतिम दौर में आठ अंडर 64 का कार्ड खेलकर पीजीटीआई टूर में पहला खिताब अपने नाम किया।

संधू का कुल स्कोर 23 अंडर 265 का रहा जो डिग्बोई गोल्फ लिंक्स में रिकार्ड भी रहा। उन्होंने बेंगलुरू के एम धर्मा पर छह शाट से जीत हासिल की जिन्होंने अंतिम दौर में छह अंडर 66 के कार्ड से कुल 17 अंडर 271 का स्कोर बनाया, इससे वह उप विजेता रहे।

चौबीस साल के संधू ने एक ईगल, आठ बर्डी और दो बोगी की और 9,69,900 रूपये का चेक हासिल किया। इस सत्र में कुल 33,69,400 की कमाई से वह 2020-2021 पीजीटीआई आर्डर ऑफ मेरिट में 11वें स्थान पर पहुंच गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sandhu wins first title in PGTI

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे