सैमसन को ‘वाइड यॉर्कर’ डालने की रणनीति थी : अर्शदीप

By भाषा | Published: April 13, 2021 11:08 AM2021-04-13T11:08:22+5:302021-04-13T11:08:22+5:30

Samson's strategy to cast 'wide yorker': Arshaddeep | सैमसन को ‘वाइड यॉर्कर’ डालने की रणनीति थी : अर्शदीप

सैमसन को ‘वाइड यॉर्कर’ डालने की रणनीति थी : अर्शदीप

मुंबई, 13 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स को आईपीएल में चार रन से रोमांचक जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा कि उनकी रणनीति शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को ‘वाइड यॉर्कर’ डालने की थी ।

सैमसन 63 गेंद में 119 रन बनाकर रॉयल्स को जीत के करीब ले ही गए थे लेकिन आखिरी गेंद पर कैच दे बैठे । तेज गेंदबाज अर्शदीप ने आखिरी ओवर में रॉयल्स को 13 रन नहीं बनाने दिये ।

अर्शदीप ने कहा ,‘‘ मैने खुद पर भरोसा रखा । सहयोगी स्टाफ तथा गेंदबाजी कोच ने भी मुझसे यही कहा कि रणनीति पर टिके रहो और अगर चकमा देना है तो बल्लेबाज को दो, कप्तान को नहीं ।’’

अर्शदीप ने 35 रन देकर तीन विकेट लिये । उन्होंने आखिरी गेंद पर सैमसन को आउट करके टीम को जीत दिलाई ।

आखिरी ओवर में सैमसन को गेंदबाजी की रणनीति के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ फील्ड रणनीति के तहत ही लगाई गई थी और उसे वाइड यॉर्कर डालनी थी । हमें पता था कि छह गेंद ऐसी डाल सके तो उसके लिये मुश्किल होगी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुख्य बात रणनीति पर अमल करने की थी ।’’

अर्शदीप ने कहा कि आईपीएल में किसी टीम को कमतर नहीं आंका जा सकता । उन्होंने कहा ,‘‘ विकेट अच्छी थी और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की । आईपीएल इतनी अच्छी लीग है कि किसी टीम को कमतर नहीं आंक सकते ।’’

अब पंजाब का सामना 16 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Samson's strategy to cast 'wide yorker': Arshaddeep

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे