संहिता, प्रज्वल फेनेस्टा ओपन के दूसरे दौर में

By भाषा | Updated: October 25, 2021 19:13 IST2021-10-25T19:13:54+5:302021-10-25T19:13:54+5:30

Samhita, Prajwal in second round of Fenesta Open | संहिता, प्रज्वल फेनेस्टा ओपन के दूसरे दौर में

संहिता, प्रज्वल फेनेस्टा ओपन के दूसरे दौर में

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर संहिता चमार्थी ने 19 वर्षीय कशिश भाटिया की चुनौती से पार पाकर जबकि ऋषि रेड्डी ने राघव जयसिंघानी को हराकर सोमवार को यहां फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय हार्डकोर्ट टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

संहिता पहला सेट आसानी से जीतने के बाद दूसरे सेट में भी 4-1 से बढ़त पर थी लेकिन आखिर में उन्होंने यह मैच 6-1, 7-5 से जीता।

पुरुष एकल के पहले दौर में रेड्डी ने जयसिंघानी को 6-2, 6-1 से जबकि प्रज्वल देव ने लक्ष्य गुप्ता को 6-4, 6-2 से पराजित किया। एक अन्य मैच में पृथ्वी सेकर ने कुणाल आनंद पर 6-3, 6-2 से सीधे सेटों में जीत दर्ज की।

महिला वर्ग के अन्य मैचों में निधि चुलमाला ने साइ देदीप्या को 6-3, 6-2 से जबकि रश्मिका भामिदापाति ने आयुषी सिंह को 6-1, 6-0 से शिकस्त दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Samhita, Prajwal in second round of Fenesta Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे