बर्लिन, 11 नवंबर (एपी) विंबलडन की पूर्व फाइनलिस्ट सैबाइन लिस्की का टेनिस कोर्ट पर वापसी का प्रयास नाकाम साबित हुआ और वह घुटने की चोट के कारण बुधवार को लिंज टूर्नामेंट से बाहर हो गयी।
यह जर्मन खिलाड़ी हाल में चोटों से जूझती रही है और फिर से फार्म में लौटने की कवायद में लगी थी लेकिन आस्ट्रिया के लिंज में युगल मैच में वह फिर से चोटिल हो गयी।
लिस्की ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मेरा पहले ही आपरेशन हुआ है और सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकों ने इसे किया। यह बहुत मुश्किल दौर था लेकिन मेरे आसपास बहुत अच्छी चिकित्सा टीम थी।’’
लिस्की लिंज में एकल के क्वालीफाईंग में हार गयी थी। वह 2013 में विंबलडन फाइनल में पहुंची थी जहां उन्हें मरियन बार्तोली से हार का सामना करना पड़ा था। वह 2012 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 12वीं रैंकिंग पर पहुंची थी। वर्तमान में उनकी रैंकिंग 690 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।