कोरोना के खिलाफ जंग, ऑनलाइन चेस टूर्नामेंट से जुटाए गए 15 लाख रुपये

By भाषा | Published: May 7, 2020 04:20 PM2020-05-07T16:20:45+5:302020-05-07T16:20:45+5:30

Online Chess Tournament: कोरोना के खिलाफ जंग के लिए 'चेकमेटकोविड' नामक ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट से 15 लाख रुपये की राशि जुटाई गई है

Rs 15 lakhs raised for covid-19 relief fund from online chess tournament | कोरोना के खिलाफ जंग, ऑनलाइन चेस टूर्नामेंट से जुटाए गए 15 लाख रुपये

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट से जुटाए गए 15 लाख रुपये (File Photo)

बेंगलुरू: ‘चेकमेटकोविड’ ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट से 15 लाख रुपये की राशि जुटायी गयी जिसे कर्नाटक मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष को दान में दिया गया। गुरुवार को यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार टूर्नामेंट में कुल 19,245 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का आयोजन कर्नाटक सरकार ने यूनाइटेड कर्नाटक शतरंज संघ और मोबाइल प्रीमियर लीग के साथ मिलकर किया गया।

जीएम अंकित राजपारा ने टूर्नामेंट जीता जिसका आयोजन दो और तीन मई को किया गया था। जीएम भक्ति कुलकर्णी ने ‘शीर्ष रैंकिंग की महिला खिलाड़ी’ के लिये और शंकुतला देवी ने 60 साल की उम्र के बाद ‘शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी’ का पुरस्कार हासिल किया। टूर्नामेंट में 2.37 लाख शतरंज मुकाबले खेले गये।

कर्नाटक के खेल मंत्री सीटी रवि ने कहा, ‘‘मैं उन सभी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने चेकमेटकोविड शतरंज टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और योगदान किया। हमें खुशी है कि मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष के लिये इतनी बड़ी संख्या की राशि जुटायी गयी। हमें एक साथ मिलकर काम करते रहना चाहिए और इस संकट से निकलना चाहिए। ’’

इसमें मुकाबले ‘स्पीड चेस’ प्रारूप में खेले गये जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी को तीन तीन मिनट दिये गये। विजेता का फैसला टूर्नामेंट के दो दिन के दौरान सबसे ज्यादा मैच जीतने के आधार पर किया गया। 

दुनिया में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस घातक वायरस से दुनिया भर में 36 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि 2.50 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी इस घातक वायरस से संक्रमितों की संख्या 52 हजार से ज्यादा हो गई है और 1700 से ज्यादा लोग इसकी वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।

Web Title: Rs 15 lakhs raised for covid-19 relief fund from online chess tournament

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे