रोरी मैकलरॉय ने 18 महीने में पहला खिताब जीता
By भाषा | Updated: May 10, 2021 11:03 IST2021-05-10T11:03:42+5:302021-05-10T11:03:42+5:30

रोरी मैकलरॉय ने 18 महीने में पहला खिताब जीता
चार्लोट, 10 मई(एपी) रोरी मैकलरॉय ने रविवार को यहां आखिरी होल में तीन अंडर 68 का कार्ड खेलकर क्वेल हॉलो गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता।
यह पिछले 18 महीनों में उनका पहला खिताब है। इससे पहले उन्होंने शंघाई में एचएसबीसी चैंपियनशिप जीती थी।
मैकलरॉय ने कुल 10 अंडर 274 का स्कोर बनाया तथा अपने करियर का 19वां खिताब जीता। यह क्वेल हॉलो में उनका तीसरा खिताब है।
अब्राहम एंसर ने लगातार तीन बर्डी जमायी तथा वह पांच अंडर 66 का स्कोर बनाकर दूसरे स्थान पर रहे।
इस बीच अलेक्स रेका ने रीजन्स ट्रेडिन्स का खिताब जीता जो उनकी पीजीए टूर में तीसरी ट्राफी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।