रोनाल्डो की वजह से कोका कोला की हालत खराब, लगा 30 हजार करोड़ का झटका!

By वैशाली कुमारी | Updated: June 16, 2021 18:43 IST2021-06-16T18:43:43+5:302021-06-16T18:43:43+5:30

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कोका-कोला की दो बोतलों को अपनी मेज़ से हटा दिया। इसके बाद कोका-कोला कंपनी को बाजार पूंजीकरण में 4 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ।

Ronaldo favors Coca-Cola, the company lost four billion dollars | रोनाल्डो की वजह से कोका कोला की हालत खराब, लगा 30 हजार करोड़ का झटका!

रोनाल्डो। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsकोका-कोला यूरो 2020 के ऑफिशियल प्रायोजकों में से एक है।कंपनी ने मंगलवार को एक बयान के साथ जवाब दिया कि  हर कोई अपनी स्वाद और जरूरतों के साथ ड्रिंक्स को वरीयता देता है। 

यूरो 2020 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कोका-कोला की दो बोतलों को अपनी मेज़ से हटा दिया। इसके बाद कोका-कोला कंपनी को बाजार पूंजीकरण में 4 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ।

पुर्तगाल के हंगरी के खिलाफ टूर्नामेंट के गेम से पहले मीडिया से बात करते हुए 36 वर्षीय पुर्तगाली खिलाड़ी स्टार ने दो कोका कोला की बोतलें एक तरफ रख दीं। इसके बाद रोनाल्डो  पुर्तगाली भाषा में पानी पीने की सलाह दे रहे थे। 

ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक रोनाल्डो के इस इशारे के तुरंत बाद कोका-कोला का शेयर मूल्य 56.10 डॉलर से गिरकर 55.22 डॉलर हो गया कि जो 1.6 प्रतिशत की गिरावट के बराबर था। कोका-कोला का बाजार वैल्यू 242 अरब डॉलर से घटकर 238 अरब डॉलर हो गई , जिससे 4 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई।
कोका-कोला यूरो 2020 के ऑफिशियल प्रायोजकों में से एक है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान के साथ जवाब दिया कि  हर कोई अपनी स्वाद और जरूरतों के साथ ड्रिंक्स को वरीयता देता है। 

हंगरी के खिलाफ मंगलवार के खेल में रोनाल्डो ने पुर्तगाल की 3-0 की जीत में दो बार स्कोर किया। जिससे वह 11 गोल के साथ यूरोपीय चैम्पियनशिप फाइनल में रिकॉर्ड गोल करने वाले के रूप में फ्रांस के मिशेल प्लाटिनी से आगे निकल गए।

Web Title: Ronaldo favors Coca-Cola, the company lost four billion dollars

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे