रिदिमा और गौरिका लावाक्स लेडीज ओपन में संयुक्त 13वें स्थान पर

By भाषा | Updated: September 17, 2021 11:48 IST2021-09-17T11:48:09+5:302021-09-17T11:48:09+5:30

Ridima and Gaurika Lavax joint 13th in Ladies Open | रिदिमा और गौरिका लावाक्स लेडीज ओपन में संयुक्त 13वें स्थान पर

रिदिमा और गौरिका लावाक्स लेडीज ओपन में संयुक्त 13वें स्थान पर

पुइडॉक्स (स्विट्जरलैंड), 17 सितंबर भारतीय गोल्फर रिदिमा दिलावरी ने शुरू में डबल बोगी करने के बाद अच्छी वापसी करके लवनॉक्स लेडीज ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला।

रिदिमा लेडीज यूरोपीय टूर की इस प्रतियोगिता में दूसरे दौर के बाद एक अन्य भारतीय गौरिका बिश्नोई के साथ संयुक्त 13वें स्थान पर हैं। गौरिका ने दूसरे दौर में इवन पार 72 का स्कोर बनाया।

इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों का कुल स्कोर एक अंडर 143 है और वे शीर्ष पर चल रही फ्रांसीसी एमेच्योर एम्मा फालचर से पांच शॉट पीछे हैं।

अन्य भारतीयों में प्रणवी उर्स (71-74) संयुक्त 21वें, अमनदीप द्राल (73-73) संयुक्त 28वें और वाणी कपूर (75-74) संयुक्त 44वें स्थान पर हैं। इन सभी ने कट में जगह बनायी।

दुर्गा निटूर (74-78) को हालांकि आठवें होल में ट्रिपल बोगी का खामियाजा भुगतना पड़ा और वह कट से चूक गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ridima and Gaurika Lavax joint 13th in Ladies Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे