कुआद्रात को हटाया, लेकिन बेंगलुरू एफसी के सामने समस्यायें बरकरार

By भाषा | Updated: January 8, 2021 16:51 IST2021-01-08T16:51:38+5:302021-01-08T16:51:38+5:30

Removed Kuadrat, but problems remain in front of Bengaluru FC | कुआद्रात को हटाया, लेकिन बेंगलुरू एफसी के सामने समस्यायें बरकरार

कुआद्रात को हटाया, लेकिन बेंगलुरू एफसी के सामने समस्यायें बरकरार

पणजी, आठ जनवरी बेंगलुरू एफसी ने लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भले ही कोच कार्लेस कुआद्रात को हटा दिया हो लेकिन उसके सामने समस्याओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है जिसमें खिलाड़ियों का चोटिल होना भी शामिल है।

पूर्व इंडियन सुपर लीग चैम्पियन बेंगलुरू एफसी (बीएफसी) ने बुधवार को स्पेनिश कोच से अलग होने का फैसला किया जबकि कुआद्रात ने ही उन्हें खिताब दिलाया था।

अंतरिम कोच नौशाद मूसा उनकी जगह लेंगे।

प्रबंधन ने यह फैसला मुंबई एफसी सिटी से मिली 1-3 की हार के बाद किया। इससे बेंगलुरू एफसी को अपने इतिहास में पहली बार लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

टीम का लेफ्ट बैक आशिक कुरूनियन चोटिल हो गये, जिससे उसका डिफेंस और खराब हो गया।

अब टीम शनिवार को एससी ईस्ट बंगाल से भिड़ेगी लेकिन उसके पास इन समस्याओं का निपटारा करने के लिये समय नहीं होगा। अगर उन्हें प्ले आफ की दौड़ में खुद को बनाये रखना है तो उन्हें कोई न कोई हल निकालना ही होगा। कप्तान सुनील छेत्री पर ही हमेशा की तरह जिम्मेदारी होगी। पिछले सत्र की तरह यह करिश्माई स्ट्राइकर बेंगलुरू का शीर्ष स्कोरर बना हुआ है जिन्होंने अभी तक चार गोल किये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Removed Kuadrat, but problems remain in front of Bengaluru FC

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे