सेविले, चार अप्रैल (एपी) कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के इंतजार के बाद रीयाल सोसीदाद ने कोपा डेल रे फुटबॉल चैंपियन बनने का जश्न मनाया।
अगला फाइनल हालांकि दो हफ्ते में खेला जाएगा।
रीयाल सोसीदाद ने शनिवार को सेविले में एथलेटिक बिलबाओ को 1-0 से हराकर 2020 कप फाइनल जीता। मैच का एकमात्र गोल माइकल ओयारजबल ने पेनल्टी पर किया। कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में फाइनल मुकाबले को स्थगित कर दिया गया था।
बिलबाओ को दो हफ्ते में एक बार फिर खिताब जीतने का मौका मिलेगा जब टीम 2021 कोपा डेल रे टूर्नामेंट के फाइनल में बार्सीलोना से भिड़ेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।