बेंजेमा के दो गोल से रीयाल मैड्रिड जीता

By भाषा | Updated: March 21, 2021 11:53 IST2021-03-21T11:53:40+5:302021-03-21T11:53:40+5:30

Real Madrid won by two goals from Benzema. | बेंजेमा के दो गोल से रीयाल मैड्रिड जीता

बेंजेमा के दो गोल से रीयाल मैड्रिड जीता

बार्सिलोना, 21 मार्च (एपी) करीम बेंजेमा के दो गोल की मदद से रीयाल मैड्रिड ने सेल्टा विगो को 3-1 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में खिताब की दौड़ को और कड़ा बना दिया।

सेविला ने अपने गोलकीपर के आखिरी क्षणों में किये गये गोल से वल्लाडोलिड से 1-1 से ड्रा खेला जबकि एथलेटिक बिलबाओ और इबार के बीच मैच भी इसी अंतर से बराबरी पर छूटा।

सेल्टा विगो पर जीत से रीयाल मैड्रिड अपने चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। रीयाल के 28 मैचों में 60 अंक हैं और वह शीर्ष पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड (27 मैचों में 63 अंक) से केवल तीन अंक पीछे है।

बेंजेमा ने शनिवार को खेले गये मैच के पहले हाफ में टोनी क्रूस की मदद से दो गोल किये। इसके बाद उन्होंने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में मार्को असेनसियो के लिये भी गोल बनाया। सेल्टा विगो की तरफ से एकमात्र गोल सेंटी मिना ने 40वें मिनट में किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Real Madrid won by two goals from Benzema.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे