रियाल मैड्रिड हारा, एटलेटिको ने लगातार छठी जीत दर्ज की

By भाषा | Updated: November 29, 2020 15:01 IST2020-11-29T15:01:47+5:302020-11-29T15:01:47+5:30

Real Madrid lost, Atletico record sixth consecutive win | रियाल मैड्रिड हारा, एटलेटिको ने लगातार छठी जीत दर्ज की

रियाल मैड्रिड हारा, एटलेटिको ने लगातार छठी जीत दर्ज की

मैड्रिड, 29 नवंबर (एपी) एटलेटिको मैड्रिड ने शनिवार को स्पेनिश फुटबॉल लीग के मुकाबले में वालेंसिया को 1-0 से हराकर लगातार छठी जीत हासिल की।

वहीं रियाल मैड्रिड को एलावेस से घरेलू मुकाबले में 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जो उसकी लगातार तीसरी हार है। इससे वह अपने शहर की प्रतिद्वंद्वी एटलेटिको मैड्रिड से छह अंक पीछे खिसक गयी है जबकि वह उससे एक मैच ज्यादा खेल चुकी है।

रियाल मैड्रिड की टीम चौथे स्थान पर है और शीर्ष स्थान से छह अंक पीछे है, उसके लिये एकमात्र गोल 86वें मिनट में कासेमिरो ने किया। वहीं एलावेस के लिये लुकास पेरेज और जोसेलू ने गोल दागे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Real Madrid lost, Atletico record sixth consecutive win

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे