यूरोपा लीग फाइनल में हार के बार रशफोर्ड ने झेली नस्लवादी टिप्पणियां

By भाषा | Updated: May 27, 2021 13:38 IST2021-05-27T13:38:30+5:302021-05-27T13:38:30+5:30

Rashford faces racist comments after Europa League final loss | यूरोपा लीग फाइनल में हार के बार रशफोर्ड ने झेली नस्लवादी टिप्पणियां

यूरोपा लीग फाइनल में हार के बार रशफोर्ड ने झेली नस्लवादी टिप्पणियां

गडांस्क, 27 मई (एपी) मैनचेस्टर यूनाईटेड के फारवर्ड मार्कस रशफोर्ड ने गुरुवार को कहा कि यूरोपा लीग फाइनल में विल्लारीयाल के हाथों पेनल्टी शूटआउट में हारने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर कम से कम 70 नस्ली टिप्पणियों का सामना करना पड़ा।

विल्लारीयाल ने फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में 11—10 से जीत दर्ज करने के बाद अपनी पहली प्रमुख ट्राफी जीती।

रशफोर्ड ने मैच समाप्त होने के 90 मिनट के अंदर ट्विटर पर लिखा, ''अभी तक मेरे लिये सोशल मीडिया पर 70 नस्ली टिप्पणियां की जा चुकी हैं। जो लोग मुझे पहले से भी बुरा महसूस करवाने के लिये काम कर रहे हैं, उनके प्रयास के लिये शुभकामनाएं। ''

रशफोर्ड ने कहा कि तब उन्हें बहुत बुरा लगा जबकि एक व्यक्ति ने उन्हें कई बंदरों की इमोजी भेजी। उस व्यक्ति ने अपना परिचय शिक्षक के रूप में दिया था।

जनवरी में ब्रिटिश पुलिस ने अमेरिका के कई खिलाड़ियों को लक्ष्य बनाकर सोशल मीडिया पर की गयी अभद्र टिप्पणियों की जांच की थी। रशफोर्ड और उनके दो साथी खिलाड़ियों ने कहा था कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।

रशफोर्ड ने तब लिखा था, ''हां, मैं अश्वेत हूं और मुझे इस पर गर्व है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rashford faces racist comments after Europa League final loss

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे