रामकुमार , बालाजी ने कासिस चैलेंजर खिताब जीता
By भाषा | Updated: September 11, 2021 21:24 IST2021-09-11T21:24:53+5:302021-09-11T21:24:53+5:30

रामकुमार , बालाजी ने कासिस चैलेंजर खिताब जीता
कासिस (फ्रांस), 11 सितंबर भारत के रामकुमार रामनाथन और एन श्रीराम बालाजी ने एटीपी कासिस चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में मैक्सिको के हैंस हाच वर्डुगो और मिगुल एंजेल रेयेस वारेला को हराकर युगल खिताब जीत लिया ।
तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने दूसरी वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी को 6 . 4, 3 . 6, 10 . 6 से हराया ।
उन्हें जीत के साथ 2670 यूरो और 80 रैंकिंग अंक मिले ।
रामकुमार का फरवरी 2020 के बाद यह पहला युगल चैलेंजर खिताब था । बालाजी ने आखिरी युगल खिताब अप्रैल 2019 में ताइपै चैलेंजर के रूप में जीता था ।
रामकुमार अब फिनलैंड में 18 सितंबर से डेविस कप खेलेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।