राजश्री संचेती ने राष्टूीय निशानेबाजी में महिला एयर राइफल का स्वर्ण पदक जीता

By भाषा | Updated: November 30, 2021 20:17 IST2021-11-30T20:17:33+5:302021-11-30T20:17:33+5:30

Rajshree Sancheti won the Women's Air Rifle Gold Medal in National Shooting | राजश्री संचेती ने राष्टूीय निशानेबाजी में महिला एयर राइफल का स्वर्ण पदक जीता

राजश्री संचेती ने राष्टूीय निशानेबाजी में महिला एयर राइफल का स्वर्ण पदक जीता

नयी दिल्ली, 30 नवंबर दिल्ली की राजश्री संचेती ने मंगलवार को यहां 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिला 10 मीटर एयर राइफल का स्वर्ण पदक जीता।

राजश्री आठ निशानेबाजों के फाइनल में 251.8 अंक के साथ शीर्ष पर रहीं। उन्होंने रजत पदक जीतने वाली हिमाचल प्रदेश की जीना खिता को 1.6 अंक से पछाड़ा। स्थानीय दावेदार श्रेया अग्रवाल ने 24 शॉट के फाइनल में 22 शॉट के बाद 227.7 अंक से कांस्य पदक जीता।

जूनियर महिला 10 मीटर एयर राइफल का खिताब तमिलनाडु की आर नर्मदा नितिन के नाम रहा जिन्होंने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल का 252.1 अंक का रिकॉर्ड स्कोर बनाया। जीना इस स्पर्धा में भी दूसरे स्थान पर रहीं।

मेइराज अहमद और अरीबा खान की जोड़ी ने पटियाला में मिश्रित स्कीट टीम खिताब जीता। इस जोड़ी ने पंजाब के गुरजोत सिंह और गनीमत सेखों को शूट आफ में पछाड़ा। दोनों जोड़ियों ने इससे पहले समान 34 अंक जुटाए थे।

उत्तर प्रदेश की जोड़ी ने शूट आफ में 4-3 से जीत दर्ज की।

नयी दिल्ली में डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में पंजाब के विजयवीर संधू ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल का स्वर्ण पदक जीता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajshree Sancheti won the Women's Air Rifle Gold Medal in National Shooting

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे