कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल विजेता वेटलिफ्टर पूनम यादव को झटका, टूटा एशियन गेम्स का सपना

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 11, 2018 03:02 PM2018-05-11T15:02:44+5:302018-05-11T15:02:44+5:30

Punam Yadav: वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ने एशियन गेम्स के लिए पूनम यादव के नाम पर विचार न करने का फैसला किया है

Punam Yadav Asian Games dream over, as Weightlifting federation not to consider her for selection | कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल विजेता वेटलिफ्टर पूनम यादव को झटका, टूटा एशियन गेम्स का सपना

वेटलिफ्टर पूनम यादव

नई दिल्ली, 11 मई: गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पूनम यादव के लिए निराशाजनक खबर है और उनके एशियाई खेलों में भाग लेने का सपना टूट गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय वेटलिफ्टिंग फेडरेशन (IWLF) ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की है कि एशियाई खेलों के चयन के लिए पूनम के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। 

साथ ही 69 किलोग्राम कैटिगरी की वेटलिफ्टर पूनम को IWLF द्वारा अनिवार्य कैंप को छोड़ने के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत NIS पटियाला में होने वाले नेशनल कैंप से जुड़ने की इजाजत भी नहीं दी जाएगा। 

हाल ही में पूनम को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOP) से बाहर किया गया है। अब IWLF ने स्पष्ट किया है कि अब कभी भी पूनम का नाम TOP स्कीम के लिए नहीं भेजा जाएगा, इससे इस उभरती हुई वेटलिफ्टिर के करियर के अंत के तौर पर देखा जा रहा है।

फेडरेशन की योजना में वापसी के लिए पूनम के पास एकमात्र रास्ता अपने खर्च पर नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) में खुद का टेस्ट करना और क्लीन रिपोर्ट फेडरेशन का सौंपना हो सकती है। लेकिन इस रिपोर्ट को भी एशियाई खेलों के बाद स्वीकार किया जाएगा। लेकिन नाडा से मिली क्लीन रिपोर्ट पूनम के लिए फेडरेशन से राहत मिलने की गारंटी नहीं हो सकती और उन्हें लंबा प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है। 

भारतीय वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ने कहा है, 'उन्हें ट्रायल्स में भाग लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी, जिससे उनके एशियन गेम्स में भाग लेने की संभावनाएं खत्म हो जाती हैं। और ये फेडरेशन की तरफ से आखिरी शब्द हैं।'

मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की भी चर्चा है कि पूनम डोप टेस्ट से बचने की कोशिश कर रही हैं। यही वजह है कि गोल्ड कोस्ट से लौटने के बाद उन्होंने कैंप नहीं जॉइन किया, क्योंकि वहां उनका डोप टेस्ट होता। इस मामले में पूनम की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, जो कॉमनवेल्थ गेम्स से लौटने के बाद अपने गृह नगर वाराणसी में हैं। 

इससे पहले SAI ने बुधवार को गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाले तीन वेटलिफ्टरों, पूनम, सतीश शिवालिंगम, राहुल वी रगाला समेत टॉप-12 खिलाड़ियों को TOP से बाहर कर दिया था। इन 12 खिलाड़ियों में स्टार निशानेबाज गगन नारंग भी शामिल हैं। 

Web Title: Punam Yadav Asian Games dream over, as Weightlifting federation not to consider her for selection

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे