Iran President Helicopter Crash: राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर में किसी भी जीवित व्यक्ति का कोई सुराग नहीं

By मनाली रस्तोगी | Published: May 20, 2024 09:07 AM2024-05-20T09:07:53+5:302024-05-20T09:08:06+5:30

ईरान के प्रेस टीवी ने ट्वीट किया, "बचाव दल ने राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर की पहचान की...रविवार हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद राष्ट्रपति रायसी की तलाश में किसी भी जीवित व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला।" 

Iran President Helicopter Crash No Sign Of Life In Ebrahim Raisi's Helicopter | Iran President Helicopter Crash: राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर में किसी भी जीवित व्यक्ति का कोई सुराग नहीं

Photo Credit: ANI

Iran President Helicopter Crash:ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य अधिकारियों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के रविवार को देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से में पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब वह वापसी के दौरान घने कोहरे के कारण पहाड़ी इलाकों को पार कर रहा था। 

कथित तौर पर रायसी के साथ हेलीकॉप्टर में ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, ईरान के प्रेस टीवी ने ट्वीट किया, "बचाव दल ने राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर की पहचान की...रविवार हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद राष्ट्रपति रायसी की तलाश में किसी भी जीवित व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला।" 

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब रईसी और सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के नेतृत्व में ईरान ने पिछले महीने इजराइल पर एक जबरदस्त ड्रोन और मिसाइल हमला किया था। इसके अलावा ईरान का यूरेनियम संवर्धन भी हथियार बनाने के लिए आवश्यक स्तर के करीब पहुंच गया है। रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे। 

सरकारी टीवी ने कहा कि "हार्ड लैंडिंग" की यह घटना ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान देश की सीमा से सटे जुल्फा शहर के निकट हुई। बाद में हालांकि टीवी ने बताया कि यह घटना उजी के निकट हुई है। बता दें कि इब्राहिम रईसी ने ईरान का 2021 का राष्ट्रपति चुनाव जीता था। 

Web Title: Iran President Helicopter Crash No Sign Of Life In Ebrahim Raisi's Helicopter

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे