एमबापे के गोल से पीएसजी ने चैंपियन्स लीग में बायर्न म्यूनिख को हराया
By भाषा | Updated: April 8, 2021 11:54 IST2021-04-08T11:54:06+5:302021-04-08T11:54:06+5:30

एमबापे के गोल से पीएसजी ने चैंपियन्स लीग में बायर्न म्यूनिख को हराया
लास एंजिलिस, आठ अप्रैल (एपी) काइलन एमबापे के दो गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में गत चैंपियन बायर्न म्यूनिख को 3-2 से हराया।
एमबापे ने लगातार विरोधी टीम को परेशान किया जबकि नेमार ने दो गोल में मदद की जिससे फ्रेंच चैंपियन ने पिछले साल के फाइनल में बायर्न के हाथों 0-1 की हार का बदला चुकता किया।
दूसरे चरण का मुकाबला अगले हफ्ते पेरिस में खेला जाएगा।
विजेता टीम के लिए एमबापे के अलावा मारक्विन्होस ने भी एक गोल दागा।
बायर्न की ओर से एरिक मैक्सिम चोपो मोटिंग और थॉमस म्यूलर ने गोल दागे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।