प्रो कबड्डी लीग: बेंगलुरू बुल्स ने जयपुर को हराया, बंगाल के खिलाफ यूपी की जीत से पटना प्लेऑफ से बाहर

By विनीत कुमार | Updated: December 28, 2018 06:31 IST2018-12-28T06:31:23+5:302018-12-28T06:31:23+5:30

तीन बार की विजेता और मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।

pro kabaddi league 2018 bengaluru bulls beats jaipur pink panthers while patna pirates knocked out | प्रो कबड्डी लीग: बेंगलुरू बुल्स ने जयपुर को हराया, बंगाल के खिलाफ यूपी की जीत से पटना प्लेऑफ से बाहर

प्रो कबड्डी लीग 2018

बेंगलुरू बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के अपने आखिरी ग्रुप मैच में गुरुवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 40-32 से हरा दिया। बेंगलुरू की ओर से पवन सहरावत ने जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 16 अंक हासिल किये। बेंगलुरु की 22 मैचों में ये 13वीं जीत है और टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। साथ ही बेंगलुरू की इस सीजन में जयपुर के खिलाफ ये दूसरी जीत है। 

जयपुर की टीम को इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहह होना पड़ा है। टीम की जोन-ए में 22 मैचों में यह 13वीं हार रही। उसने 43 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहकर लीग का समापन किया। अब क्वॉलिफायर-1 में बेंगलुरू बुल्स का सामना गुजरात फार्च्यूनजाएंटस से होगा। 

दूसरी ओर दिन के एक दूसरे मैच में यूपी योद्धा ने बंगाल वॉरियर्स को 41-25 से हरा दिया। यूपी की इस जीत से तीन बार की विजेता और मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। 


पटना के इस सीजन में 22 मैच से 55 प्वाइंट रहे। जबकि इस मैच से पहले यूपी के 21 मैचों में 52 प्वाइंट थे। यूपी ने अपना आखिरी ग्रुप मैच जीतते हुए खाते में पांच अंक जोड़े और पटना को बाहर कर प्लेऑफ में जगह बनाई। 

Web Title: pro kabaddi league 2018 bengaluru bulls beats jaipur pink panthers while patna pirates knocked out

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे