30 और 31 मई को होगी प्रो कबड्डी लीग के लिए नीलामी, 422 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

By भाषा | Published: May 14, 2018 09:41 PM2018-05-14T21:41:48+5:302018-05-14T21:41:48+5:30

भारत सहित कुल 15 देशों के 422 खिलाड़ी 30 और 31 मई को मुंबई में होने वाली प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र की नीलामी का हिस्सा होंगे।

Pro Kabaddi: 422 players to be a part of the Season VI auctions | 30 और 31 मई को होगी प्रो कबड्डी लीग के लिए नीलामी, 422 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

Pro Kabaddi: 422 players to be a part of the Season VI auctions

नई दिल्ली, 14 मई। भारत सहित कुल 15 देशों के 422 खिलाड़ी 30 और 31 मई को मुंबई में होने वाली प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र की नीलामी का हिस्सा होंगे।

जारी विज्ञप्ति के अनुसार नीलामी में 58 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनके अलावा 87 खिलाड़ियों का चयन एक देशव्यापी कार्यक्रम से किया गया है जिसका उद्देश्य भविष्य के लिये कबड्डी खिलाड़ियों की खोज करना है।

इन खिलाड़ियों के लिए 12 फ्रेंचाइजी टीमें बोली लगाएंगी। इनमें से नौ टीमों ने 21 खिलाड़ियों को अपनी टीमों में बरकरार रखा है, जबकि तीन फ्रेंचाइजी नए सिरे से अपनी टीमों का गठन करेंगी।

नीलामी पूल में भारत के अलावा ईरान, बांग्लादेश, जापान, कीनिया, कोरिया, मलेशिया, श्रीलंका आदि के खिलाड़ी भी शामिल हैं।

Web Title: Pro Kabaddi: 422 players to be a part of the Season VI auctions

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे