ओलंपिक की तैयारी मेरे जीवन का सबसे अहम चरण, फाइनल्स में सुधार करने की जरूरत: राजपूत

By भाषा | Updated: March 26, 2021 16:22 IST2021-03-26T16:22:19+5:302021-03-26T16:22:19+5:30

Preparing for Olympics is the most important phase of my life, the need to improve finals: Rajput | ओलंपिक की तैयारी मेरे जीवन का सबसे अहम चरण, फाइनल्स में सुधार करने की जरूरत: राजपूत

ओलंपिक की तैयारी मेरे जीवन का सबसे अहम चरण, फाइनल्स में सुधार करने की जरूरत: राजपूत

नयी दिल्ली, 26 मार्च अपनी शैली और तकनीक के साथ प्रयोग कर रहे अनुभवी निशानेबाज संजीव राजपूत ने इस साल के तोक्यो ओलंपिक की तैयारियों को अपने जीवन का ‘सबसे महत्वपूर्ण’ चरण करार देते हुए कहा कि वह फाइनल्स में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए काम करना चाहते हैं।

राजपूत और तेजस्विनी सावंत ने आईएसएसएफ विश्व कप में शुक्रवार को 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता । भारतीय जोड़ी ने फाइनल में उक्रेन के सेरही कुलीश और अन्ना इलिना को 31 - 29 से हराया।

उन्होंने कहा, ‘‘ फाइनल्स में मुझे कुछ बदलाव के साथ थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है, मुझे सुधार करने पर ध्यान देना होगा। मौसम की स्थिति (व्यक्तिगत योग्यता में) को देखते हुए मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन के नीलिंग और प्रोन में मैंने अच्छा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘फाइनल में एक अलग तरह का दबाव होता है, सीमित निशाने लगाने होते हैं और बहुत सारे लोग, मीडिया देख रहा है। इसलिए कई बार छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर दिया जाता है।’’

‘‘ क्वालीफिकेशन के प्रदर्शन से मैं काफी खुश हूं, मैने स्टैंडिंग में 98, 98 और 95 का स्कोर किया। मैंने आज फाइनल में अच्छा नहीं किया क्योंकि मैं कुछ प्रयोग कर रहा था।

इस 40 साल के निशानेबाज ने 2019 रियो डि जेनेरियो विश्व कप के दौरान 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंन में ओलंपिक कोटा हासिल किया था। ओलंपिक की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ यह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण चरण है, मैं 2008 और 2012 में ओलंपिक में भाग ले चुका हूं। नौ साल बाद यह एक बहुत ही अलग ओलंपिक होगा, यह सभी के लिए अलग होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Preparing for Olympics is the most important phase of my life, the need to improve finals: Rajput

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे