प्रमोद भगत दुबई पैरा बैडमिंटन के एकल और युगल में चैम्पियन बने
By भाषा | Updated: April 4, 2021 19:27 IST2021-04-04T19:27:00+5:302021-04-04T19:27:00+5:30

प्रमोद भगत दुबई पैरा बैडमिंटन के एकल और युगल में चैम्पियन बने
दुबई, चार अप्रैल विश्व के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत ने दुबई पैरा बैडमिंटन के ‘एसएल तीन’ वर्ग के पुरूष एकल फाइनल में रविवार को यहां नीतेश कुमार को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया।
भगत ने फाइनल में नीतेश को 21-17 21-18 से हराया।
भगत ने इसके बाद पुरूष युगल (‘एसएल तीन - एसएल चार’ वर्ग) में मनोज सरकार के साथ मिलकर फाइनल में सुकांत कदम और नीतेश कुमार की एक अन्य भारतीय जोड़ी को 21-18 21-16 से हराया।
भगत और पलक कोहली की मिश्रित युगल जोड़ी ने कांस्य पदक जीता। भगत ने इस तरह हर श्रेणी में पदक जीता जिसमें उन्होंने भाग लिया था।
विश्व रैंकिंग में पांचवे स्थान पर काबिज सुकांत कदम ‘एसएल चार’ वर्ग के फाइनल में हालांकि फ्रांस के लुकास माजुर से हार गये। फ्रांस के खिलाड़ी ने इस मुकाबले को 21-15 21-6 से जीता।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।