भारत में अभ्यास सुरक्षित नहीं , क्रोएशिया बेहतर है : मुद्गिल
By भाषा | Updated: May 8, 2021 15:40 IST2021-05-08T15:40:54+5:302021-05-08T15:40:54+5:30

भारत में अभ्यास सुरक्षित नहीं , क्रोएशिया बेहतर है : मुद्गिल
नयी दिल्ली, आठ मई तोक्यो ओलंपिक जाने वाली भारत की राइफल निशानेबाज अंजुम मुद्गिल का कहना है कि कोरोना संकट से जूझ रहे भारत की बजाय क्रोएिशया में खेलों की तैयारी करना सुरक्षित होगा ।
ओलंपिक जाने वाला भारत का 15 सदस्यीय दल 11 मई को जगरेब रवाना होगा जहां से सीधे तोक्यो चला जायेगा । तोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होंगे ।
क्रोएशिया में निशानेबाज 20 मई से छह जून तक यूरोपीय चैम्पियनशिप और 22 जून से तीन जुलाई तक विश्व कप में भाग लेंगे ।
मुद्गिल ने भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘भारत में अभ्यास करना सही नहीं है। मेरे पास 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस के लिये निजी अभ्यास रेंज नहीं है । मुझे दिल्ली या पुणे जाना होगा जो मौजूदा हालात में सुरक्षित नहीं है।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ क्रोएशिया मौजूदा हालात में भारत से कहीं बेहतर है और टीम के साथ रहने से भी आत्मविश्वास आता है ।घर से तीन महीने दूर रहने में कोई परेशानी नहीं है।
उन्होंने बताया कि भारतीय टीम क्रोएिशया पहुंचने के बाद सात दिन पृथकवास में रहेगी । टीम 17 जुलाई को तोक्यो जायेगी ।
चंडीगढ की इस निशानेबाज ने कहा ,‘‘ साइ ने हमारे लिये चार्टर्ड उड़ान का इंतजाम किया है और वहां बायो बबल भी बनाया है।’’
मुद्गिल ने कहा कि लंबे कोरोना ब्रेक के बाद एक टीम के रूप में अभ्यास करने से निशानेबाजों का आत्मविश्वास बढेगा ।
मुद्गिल ने कोरोना वायरस के टीके के दोनों डोज ले लिये हैं और सभी से टीके लगवाने का अनुरोध किया ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मैने 31 मार्च को पहला डोज लिया जिसका इंतजाम पंजाब पुलिस ने किया था । दूसरा डोज गुरूवार को लिया जिसकी व्यवस्था एनआरएआई ने की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।