लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी ने किया खेलो इंडिया स्कूल गेम्स का उद्घाटन, पहले दिन तमिलनाडु को दो स्वर्ण

By IANS | Updated: January 31, 2018 20:04 IST

एथलेटिक्स के दूसरे दिन नौ पदक दांव पर होंगे जिनमें तीन बालकों और चार बालिकाओं में होंगे।

Open in App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम के बीच खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के पहले सीजन का उद्घाटन किया। इस दौरान खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भी मौजूद थे। इससे पहले अनू कुमार ने खेलो इंडिया स्कूल गेम्स का पहला स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

पहले दिन एथलेटिक्स में तमिलनाडु ने छह में से दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। राष्ट्रीय राजधानी के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सुबह हुई इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल और हरियाणा के हिस्से एक-एक स्वर्ण पदक आए। 

स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में अभ्यासरत अनू कुमार ने फ्रांस में हुए वर्ल्ड स्कूल गेम्स में 800 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीता था। उन्होंने यहां 1500 मीटर के फाइनल में 4:04:77 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। अनू ने रेस में अपना दबदबा दिखाया और रजत पदक जीतने वाले तमिलनाडु के मिथलेश तथा कांस्य पदक जीतने वाले उत्तर प्रदेश के संदीप कुमार को पीछे रखा। 

बालिकाओं की 1500 मीटर स्पर्धा में गुजरात की काथिरिया श्रद्धा ने पहला स्थान हासिल कर लिया था, लेकिन अपनी प्रतिद्वंद्वी की शिकायत के बाद उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया। निर्णायक ने पाया कि उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी को फाइनल लैप में धक्का दिया था। निर्णायक ने केरल की सी.चंथिनि को स्वर्ण पदक दिया जिन्होंने 4:50.81 सेकेंड में रेस पूरी की।

उत्तर प्रदेश के अभिषेक ने जीता गोल्ड

फील्ड स्पर्धाओं में कुछ अच्छे मुकाबले देखने को मिले। बालकों की गोलाफेंक स्पर्धा और तिहरी कूद में अच्छी प्रतिस्पर्धा देखी गई। उत्तर प्रदेश के अभिषेक सिंह ने गोला फेंक स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने 18.73 मीटर की दूरी तय की। तमिलनाडु के प्रवीण ने तिहरी कूद में 15.22 मीटर के साथ सोने पर कब्जा जमाया।

अभिषेक ने चार थ्रो 18 मीटर से ज्यादा की फेंकी जिसमें से सर्वश्रेष्ठ 18.73 मीटर रही। उन्होंने इसके अलावा 18.54 मीटर और 18.38 मीटर की दो अच्छी थ्रो भी फेंकी। मध्य प्रदेश के कार्तिकेय डेसवाल ने 18.29 मीटर के दूरी के साथ रजत पदक पर कब्जा जमाया। 

बालकों की तिहरी कूद में सी.प्रवीण ने 15.22 मीटर के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि उप्र के सचिन गुज्जर ने 14.46 मीटर के साथ दूसरा और केरल के आकाश एम वर्गिस ने 14.27 मीटर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

हरियाणा को दो पदक

बालिकओं में गोला फेंक में हरियाणा ने तीन में से दो पदक अपने नाम किए। पूजा ने 13.88 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण जबकि रेखा ने 13.20 मीटर की दूरी के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। तमिलनाडु की एजेंकी सुसान ने 13.39 मीटर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। 

बालिकाओं की तिहरी कूद में जे. कोलेशिया ने 12.29 मीटर के साथ पहले स्थान पर रहीं जबकि केरल की सैंड्रा बाबू 12.27 की दूरी के साथ दूसरे और तमिलनाडु की पीएम. तबिथा 11.95 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

एथलेटिक्स के दूसरे दिन नौ पदक दांव पर होंगे जिनमें तीन बालकों और चार बालिकाओं में होंगे। बालकों के फाइनल में ऊंची कूद, भाला फेंक और 200 मीटर रेस होंगी जबकि बालिकाओं के फाइनल में पोल वॉल्ट, ऊंची कूद, भाला फेंक और 200 मीटर रेस होंगी।

टॅग्स :खेलो इंडिया स्कूल गेम्सनरेंद्र मोदीराजवर्द्धन सिंह राठौर
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!