लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी ने एशियन गेम्स में देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों से की मुलाकात, कहा- अब ओलंपिक की बारी

By विनीत कुमार | Updated: September 5, 2018 14:43 IST

इंडोनेशिया में हुए 18वें एशियन गेम्स में भारत 69 पदक जीतने में कामयाब रहा। एशियन गेम्स में भारत का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

Open in App

नई दिल्ली, 5 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वें एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से बुधवार को मुलाकात कर उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि उनके प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ा है। पीएम ने उम्मीद जताई कि सभी खिलाड़ी जीत के बावजूद अपनी मेहनत जारी रखेंगे और तमाम प्रसिद्धियों और प्रशंसा के बावजूद खेलों पर अपना ध्यान बरकरार रखेंगे।

साथ ही मोदी ने कहा कि मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के सामने अब और बड़ी चुनौती है और उन्हें ओलंपिक के पोडियम पर जगह बनाने के अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना चाहिए।

इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए नई तकनीकों के इस्तेमाल की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को तकनीक के इस्तेमाल से लगाातर अपना प्रदर्शन सुधारने की और कोशिश करनी चाहिए। साथ ही दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों से भी सीख लेनी चाहिए। 

इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने इस बात पर भी खुशी जताई कि आज के दौर कई युवा प्रतिभाएं छोटे शहरों, गांव और आर्थिक तौर से कमजोर परिवारों से सामने आ रही हैं और देश का गौरव बढ़ाने का काम कर रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश के गावों में असली प्रतिभा है और उसे और निखारने का काम होना चाहिए। पीएम ने कहा कि बाहरी दुनिया को नहीं पता है कि एक खिलाड़ी को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

पीएम मोदी उस समय थोड़े भावुक भी नजर आये जब उन्होंने कुछ ऐसे खिलाड़ियों का जिक्र किया जिन्हें देश के लिए मेडल जीतने के लिए खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 

एशियन गेम्स के एथलीटों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को यहीं शांत नहीं बैठ जाना चाहिए और दूसरे बड़े मौकों पर देश का गौरव बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए। मोदी ने कहा कि मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के सामने असली चुनौती अब है और उन्हें अपने लक्ष्य से नहीं भटकते हुए ओलंपिक में मेडल जीतने की कोशिश करनी चाहिए।

इस मुलाकात के दौरान खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे। राठौड़ ने आयोजन के शुरुआत में कहा कि पीएम और सरकार की पहल की वजह से पदक तालिका में सुधार नजर आया है और साथ ही युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिली है।

गौरतलब है कि इंडोनेशिया में हुए 18वें एशियन गेम्स में भारत 69 पदक जीतने में कामयाब रहा। एशियन गेम्स में भारत का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले भारतीय दल ने 2010 में ग्वांगझू में हुए एशियाड में 65 पदक जीते थे।

टॅग्स :एशियन गेम्सनरेंद्र मोदीराजवर्द्धन सिंह राठौरओलंपिक
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!