पीटर शमाइकल ने मैच फिर से शुरू करने की आलोचना की

By भाषा | Published: June 13, 2021 05:54 PM2021-06-13T17:54:44+5:302021-06-13T17:54:44+5:30

Peter Schmichael criticized the resumption of matches | पीटर शमाइकल ने मैच फिर से शुरू करने की आलोचना की

पीटर शमाइकल ने मैच फिर से शुरू करने की आलोचना की

कोपेनहेगन, 13 जून (एपी) डेनमार्क के पूर्व गोलकीपर पीटर शमाइकल ने शनिवार के क्रिस्टियन एरिक्सन मैदान पर बेहोश होकर गिर जाने के बाद यूरोपीय चैम्पियनशिप के मैच को फिर से शुरू करने के फैसले की आलोचना की है।

शमाइकल ने डेनमार्क और फिनलैंड के बीच मैच को पूरा करने के यूएफा (यूरोपीय फुटबॉल के शासी निकाय) के फैसले को ‘बेतुका निर्णय’ करार दिया।

पहले हॉफ के अंतिम क्षणों में एरिक्सन मैदान पर गिर गये और उन्हें आपातकालीन चिकित्सा के बाद तुरंत उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस कारण मैंच लगभग 90 मिनट तक रुका रहा।

यूएफा ने डेनमार्क को इस मैच के बाकी बचे हुए हिस्से को रविवार को खेलने का विकल्प दिया था लेकिन टीम ने इसे शनिवार को खत्म करने का फैसला किया।

शमाइकल ने ‘बीबीसी रेडियो फाइन लाइव’ में कहा कि यूएफा को इस मामले में ‘एक अलग परिदृश्य दिखाते हुए थोड़ी हमदर्दी बरतनी चाहिये थी।’

पीटर शमाइकल के बेटे कास्पर शमाइकल डेनमार्क की मौजूदा टीम में गोलकीपर है और वह इस मैच को खेल रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Peter Schmichael criticized the resumption of matches

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे