रोम, 30 अप्रैल (एपी) युवेंटस और अटलांटा के बीच 19 मई को होने वाले इटालियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में सीमित संख्या में दर्शकों की उपिस्थति को अनुमति मिल गयी है।
इटली की सरकार ने रेगियो इमिला के मापेल स्टेडियम में होने वाले मैच के लिये गुरुवार को स्टेडियम की क्षमता के 20 प्रतिशत दर्शकों को मैच देखने की अनुमति दी।
इसका मतलब है कि लगभग 4300 दर्शक स्टेडिमय में बैठकर इस मैच का आनंद ले पाएंगे।
कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल अधिकतर समय दर्शकों को स्टेडियमों से दूर रखा गया। बीच में कुछ समय के लिये 1000 दर्शकों की उपिस्थति को मंजूरी मिली थी।
इटालियन लीग संचालन परिषद के अध्यक्ष पाउलो डेल पिनो ने कहा, ‘‘हम इटालियन कप फाइनल के लिये प्रशंसकों को स्टेडियम में आने की अनुमति देने के लिये सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। यह इस बात का संकेत है कि हम सामान्य जिंदगी की तरफ लौट रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।