मोनाको, 20 मई (एपी) रेडबुल के ड्राइवर सर्जियो पेरेज ने गुरुवार को मोनाको ग्रां प्री के पहले अभ्यास सत्र के दौरान सबसे तेज समय निकाला।
पेरेज ने 3.4 किलोमीटर के सर्किट पर सबसे तेज लैप एक मिनट 12.49 सेकेंड में पूरा किया। फेरारी के चालक कार्लोस सेंज जूनियर दूसरे और पेरेज के साथी मैक्स वर्सटाप्पन तीसरे स्थान पर रहे।
अल्फा टॉरी के चालक पियरे गास्ली ने चौथा सबसे तेज समय निकाला जबकि एफवन चैंपियन लुईस हैमिल्टन पांचवें और मर्सीडीज के उनके साथी वलटारी वोटास छठे स्थान पर रहे।
हैमिल्टन अभी चालकों की संपूर्ण सूची में वर्सटाप्पन से 14 अंक आगे चल रहे हैं। वे चार रेस में पहले दो स्थानों पर रहे थे।
हैमिल्टन की निगाह शनिवार को अपने करियर में 101वीं बार पोल पोजीशन (सबसे आगे रहकर रेस शुरू करना) हासिल करने और रविवार को अपने करियर की 99वीं जीत दर्ज करने पर टिकी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।