Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक की पूरी तैयारी हो गई है। खिलाड़ी बैग पैक कर निकल रहे हैं। शीर्ष भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने स्पेन के ग्रैंड प्रिक्स में महिलाओं के 50 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता है। दो बार की विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता ने फाइनल में मारिया तिउमेरेकोवा को 10-5 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। पूर्व में रूस की खिलाड़ी रही मारिया अब तटस्थ खिलाड़ी के तौर पर खेलती है। बुधवार को ऐन मौके पर शेंगेन वीजा पाने वाली विनेश ने तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई। विनेश ने पहले क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन को 12 . 4 से हराया।
इसके बाद कनाडा की मेडिसन पार्क्स को चित किया और सेमीफाइनल में कनाडा की ही कैटी डचाक को 9-4 से मात दी। स्पेन में अपने प्रशिक्षण-सह-प्रतियोगिता कार्यकाल के बाद, विनेश पेरिस खेलों की तैयारी के लिए 20 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकाल के लिए फ्रांस की यात्रा करेंगी।