'देश की बेटी को जीत की बधाई...', विनेश फोगाट की जीत पर बजरंग पूनिया का पहला बयान , बोले- "यह लड़ाई देश की सबसे मजबूत दमनकारी शक्तियों के खिलाफ"

By अंजली चौहान | Updated: October 8, 2024 14:09 IST2024-10-08T13:59:22+5:302024-10-08T14:09:13+5:30

Vinesh Phogat Election Result 2024: हरियाणा की जुलाना सीट से विनेश फोगाट जीत गई हैं

julana haryana assembly election result 2024 Bajrang Punia first reaction as Vinesh Phogat aces debut election bout in Haryana said Congratulations to the country's daughter on the victory | 'देश की बेटी को जीत की बधाई...', विनेश फोगाट की जीत पर बजरंग पूनिया का पहला बयान , बोले- "यह लड़ाई देश की सबसे मजबूत दमनकारी शक्तियों के खिलाफ"

'देश की बेटी को जीत की बधाई...', विनेश फोगाट की जीत पर बजरंग पूनिया का पहला बयान , बोले- "यह लड़ाई देश की सबसे मजबूत दमनकारी शक्तियों के खिलाफ"

Vinesh Phogat Election Result 2024:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में जुलाना से प्रत्याक्षी पहलवान और कांग्रेस नेता विनेश फोगाट जीत गई हैं। ये पहली बार है कि विनेश फोगाट कुश्ती के मैदान से निकलकर राजनीति के रण में उतरी और पहली बार में ही उन्होंने बंपर जीत दर्ज की है। विनेश के जीतने के बाद दिग्गज पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया की पहली प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं प्रकट की।

उन्होंने लिखा, "देश की बेटी विनेश फोगाट को उनकी जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई। यह लड़ाई सिर्फ एक जुलाना सीट के लिए नहीं थी, यह सिर्फ 3-4 अन्य उम्मीदवारों के साथ नहीं थी, यह सिर्फ पार्टियों के बीच की लड़ाई नहीं थी। यह लड़ाई देश की सबसे मजबूत दमनकारी ताकतों के खिलाफ थी। और विनेश विजयी हुईं।"

हालांकि, वोटों की गिनती जारी है लेकिन चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, विनेश फोगट को विजेता घोषित किया गया।

हरियाणा की अगली विधानसभा और नए मुख्यमंत्री को चुनने के लिए मतदान 5 अक्टूबर को हुआ था। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP), जननायक जनता पार्टी (JJP) और इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) जैसी अन्य पार्टियाँ भी मैदान में हैं। जैसा कि देश हरियाणा विधानसभा चुनाव के अंतिम परिणामों का इंतजार कर रहा है।

गौरतलब है कि राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा लगातार तीसरी बार जीत कर सरकार बनाना चाहती है तो वहीं कांग्रेस को 10 साल बाद राज्य में सत्ता में वापसी की उम्मीद है। हरियाणा में पांच अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव के लिए सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गयी। 

बता दें कि हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है। अग्रवाल ने सोमवार को बताया था कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी और उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में दर्ज मतों की गिनती की जाएगी। कई ‘एग्जिट पोल’ (परिणाम पूर्व सर्वेक्षण) में हरियाणा में कांग्रेस की जीत का अनुमान जताया गया है। राज्य में कुल 67.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। बहरहाल, भाजपा ने दावा किया है कि वह लगातार तीसरी बार राज्य में सत्ता में लौटेगी।

Web Title: julana haryana assembly election result 2024 Bajrang Punia first reaction as Vinesh Phogat aces debut election bout in Haryana said Congratulations to the country's daughter on the victory

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे