लाइव न्यूज़ :

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के बाद पीएम मोदी को घर का बना "चूरमा" खिलाएंगे गोल्ड मेडलिस्ट, इस खिलाड़ी ने किया वादा, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 5, 2024 12:55 IST

Paris Olympics 2024: ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहेन और विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शामिल थे।

Open in App
ठळक मुद्देParis Olympics 2024: पीएम मोदी ने जमकर बातचीत की। Paris Olympics 2024: गर्मजोशी से स्वागत करेंगे।Paris Olympics 2024: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।

Paris Olympics 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत के पेरिस ओलंपिक 2024 दल के साथ बातचीत की और उन्हें अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित किया। पीएम मोदी ने अपने आवास पर दल के साथ बातचीत की, जबकि कुछ एथलीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहेन और विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शामिल थे। पीएम मोदी ने जमकर बातचीत की। उन्होंने यह कहकर उन्हें प्रेरित किया कि पदक हासिल करने के बाद वह उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे।

पीएम मोदी ने उन्हें देश के तिरंगे को ऊंचा उठाने का लक्ष्य अपने दिल में रखने के लिए प्रोत्साहित किया, चाहे उनकी परिस्थितियां कैसी भी हों। पीएम मोदी ने कुछ नवोदित खिलाड़ियों जैसे रमिता जिंदल (एयर राइफल शूटिंग), रीतिका हुडा (कुश्ती), अंतिम पंघाल (कुश्ती), निखत ज़रीन (मुक्केबाजी) आदि के साथ बातचीत की। स्टार एथलीट नीरज ने पीएम मोदी से वादा किया कि वह कुछ घर लाएंगे।

ओलंपिक से शानदार प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री से मिलूंगा और घर से बना "चूरमा" खिलाऊंगा। आपको मैं मां के हाथ का बना चूरमा दूंगा। नीरज ने कहा कि जर्मनी में प्रशिक्षण अच्छा चल रहा है। मैं चोट के डर के कारण कम खेल रहा हूं। मैं चोट मुक्त रहने की कोशिश कर रहा हूं। हाल ही में फिनलैंड में एक कार्यक्रम (पावो नूरमी गेम्स) में मुझे स्वर्ण पदक मिला।

अनुभवी शटलर सिंधु ने कहा कि वह इस बार स्वर्ण पदक हासिल करना चाहती हैं और पदक जीत की हैट्रिक लगाना चाहती हैं। उन्होंने कहा, "यह मेरा तीसरा ओलंपिक है। 2016 में अपने पदार्पण पर मुझे रजत मिला, फिर टोक्यो में कांस्य। मुझे उम्मीद है कि इस बार पदक का रंग बदल जाएगा। मुझे इस बार अनुभव मिला, लेकिन ओलंपिक कभी आसान नहीं होता।"

पेरिस ओलंपिक 2024 26 जुलाई से शुरू हो रहा है और 11 अगस्त को समाप्त होगा। भारत 2020 टोक्यो ओलंपिक में 7 पदक जीता था। जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। ओलंपिक 2036 की मेजबानी की भारत की दावेदारी कामयाब रहने को लेकर आश्वस्त प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से इस दावे को मजबूत करने के लिए व्यवस्थाओं का अनुभव साझा करने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस ओलंपिक जा रहे खिलाड़ियों से व्यक्तिगत और आनलाइन बातचीत में कहा कि उनके द्वारा साझा की जाने वाली जानकारी 2036 ओलंपिक की मेजबानी का दावा मजबूत करने में काम आयेगी । प्रधानमंत्री ने कहा ,‘‘भारत की कोशिश है कि हम 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करें। इससे भी बड़ा माहौल बनता है और हम प्रयास कर रहे हैं।

बुनियादी ढांचा तैयार करने पर विशेषज्ञ काम कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा ,‘मैं ओलंपिक से पहले नहीं लेकिन बाद में वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेने का आपसे आग्रह करूंगा । आप लोग भी खेल के बाद वहां व्यवस्थायें क्या हैं , उसे देखें । खिलाड़ियों से जो इनपुट मिलेगा , वह 2036 के लिये काम आयेगा।

आप यह देखकर आयेंगे तो हमें बहुत सुविधा होगी।’’ पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच खेले जाएंगे। भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तोक्यो ओलंपिक में रहा है जिसमें भालाफेंक में नीरज चोपड़ा के ऐतिहासिक स्वर्ण समेत सात पदक जीते। भारत के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिएक्वालीफाई किया है जिसमें 21 निशानेबाज हैं। 

टॅग्स :पेरिस ओलंपिक 2024नरेंद्र मोदीनीरज चोपड़ापी टी ऊषापी वी सिंधुParisओलंपिक
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!