पैरा निशानेबाज सिंघराज ने स्वर्ण पदक जीता, नरवाल चौथे स्थान पर रहे

By भाषा | Updated: March 21, 2021 15:50 IST2021-03-21T15:50:59+5:302021-03-21T15:50:59+5:30

Para shooter Singhraj won the gold medal, Narwal finished fourth | पैरा निशानेबाज सिंघराज ने स्वर्ण पदक जीता, नरवाल चौथे स्थान पर रहे

पैरा निशानेबाज सिंघराज ने स्वर्ण पदक जीता, नरवाल चौथे स्थान पर रहे

अल ऐन (संयुक्त अरब अमीरात), 21 मार्च भारत के सिंघराज ने यहां अल ऐन 2021 विश्व निशानेबाजी पैरा स्पोर्ट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।

उन्होंने पी1 पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एचएच1 फाइनल्स में शीर्ष स्थान हासिल किया।

सिडनी 2019 विश्व चैम्पियनशिप पदकधारी सिंघराज ने रियो 2016 कांस्य पदक विजेता सर्वर इब्रागिमोव को 2.8 अंक से पीछे छोड़ा। फाइनल स्कोर 236.8-234 रहा। इब्रागिमोव फाइनल सीरीज से पहले महज 0.1 अंक से आगे चल रहे थे।

फाइनल सीरीज में भारतीय निशानेबाज ने 9.9 और 10.4 का निशाना लगाया जबकि उज्बेकिस्तान के निशानेबाज ने 9.5 और 7.9 अंक से रजत पदक जीता।

तुर्की के पूर्व पैरालंपिक चैम्पियन मुहरेम कोहरान यामाक ने 214.4 अंक से कांस्य पदक हासिल किया।

विश्व चैम्पियनशिप के पदक विजेता मनीष नरवाल को 194.3 अंक से चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।

पी3 मिश्रित 25 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 में कांस्य पदक जीतने वाले राहुल जाखड़ आठवें स्थान पर रहे।

सिंघराज ने कहा, ‘‘मैं लंबे समय बाद यह स्वर्ण जीतकर काफी खुश हूं। इस विश्व कप से पहले मुझे पूरा भरोसा था कि मैं यहां अच्छा नतीजा हासिल करूंगा क्योंकि मैंने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान काफी कड़ा अभ्यास किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Para shooter Singhraj won the gold medal, Narwal finished fourth

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे