पैरा निशानेबाज अवनी लखेड़ा ने रजत जीता

By भाषा | Updated: March 22, 2021 21:36 IST2021-03-22T21:36:04+5:302021-03-22T21:36:04+5:30

Para shooter Avni Lakhera won silver | पैरा निशानेबाज अवनी लखेड़ा ने रजत जीता

पैरा निशानेबाज अवनी लखेड़ा ने रजत जीता

अल ऐन (यूएई), 22 मार्च अवनी लखेड़ा के रजत पदक की मदद से भारत ने अल ऐन 2021 विश्व पैरा खेल निशानेबाजी विश्व कप में सोमवार को शीर्ष तीन में जगह बनाये रखी ।

लखेड़ा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में प्रवेश किया लेकिन उक्रेन की इरिना एस से 0 . 3 अंक से हार गई ।

फाइनल स्कोर 249 . 248.7 रहा ।

भारतीय पैरालम्पिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘भारतीय पैरा खेलों के लिये यह बड़ा पल है । राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के बाद अब निशानेबाजों ने अल ऐन में भी शानदार प्रदर्शन किया है ।’’

उक्रेन चार स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य जीतकर शीर्ष पर है । संयुक्त अरब अमीरात तीन स्वर्ण और एक रजत के साथ दूसरे और भारत एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य के साथ तीसरे स्थान पर है ।

इसमें 24 देशों के 120 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Para shooter Avni Lakhera won silver

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे