बांग्लादेश पर रोमांचक जीत के साथ पाकिस्तान ने टी20 श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया

By भाषा | Updated: November 22, 2021 19:32 IST2021-11-22T19:32:14+5:302021-11-22T19:32:14+5:30

Pakistan sweep the T20 series with a thrilling win over Bangladesh | बांग्लादेश पर रोमांचक जीत के साथ पाकिस्तान ने टी20 श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया

बांग्लादेश पर रोमांचक जीत के साथ पाकिस्तान ने टी20 श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया

ढाका, 22 नवंबर (एपी) मुश्किल परिस्थितियों में हैदर अली के 38 गेंद में 45 रन के दम पर पाकिस्तान ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के रोमांचक मैच में सोमवार को यहां बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में उसका सूपड़ा साफ कर दिया ।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 124 रन बनाये पाकिस्तान ने आखिरी गेंद पर मोहम्मद नवाज (नाबाद चार) के चौके से मैच अपने नाम कर लिया।

कम स्कोर वाले इस मैच में पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए आठ रन चाहिए थे। बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

  उन्होंने ओवर की दूसरी और तीसरे गेंद पर सरफराज अहमद (छह) और हैदर अली को चलता किया। इसके बाद इफ्तिखार अहमद (छह रन) ने चौथी गेंद पर छक्का जड़ दिया। वह पांचवीं गेंद पर भी बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन कैच आउट हो गये।

आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को दो रन चाहिए थे लेकिन नवाज ने चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी। महमूदुल्लाह ने एक ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट लिये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदर अली और मोहम्मद रिजवान (40) ने  दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दी थी लेकिन बांग्लादेश वापसी करने में सफल रहा। हैदर ने तीन चौके और दो छक्के लगाये।

इससे पहले  महमूदुल्लाह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन शाहनवाज दहानी, लेग स्पिनर उस्मान कादिर और तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम ने दो-दो विकेट लेकर बांग्लादेश को कम स्कोर पर रोक दिया।

बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नइम ने 50 गेंद में 47 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान ने पहला मैच चार विकेट जबकि दूसरा मैच आठ विकेट से जीता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan sweep the T20 series with a thrilling win over Bangladesh

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे