पाकिस्तान ने खराब शुरूआत से उबरते हुए बांग्लादेश को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में हराया

By भाषा | Updated: November 19, 2021 19:10 IST2021-11-19T19:10:22+5:302021-11-19T19:10:22+5:30

Pakistan recovers from poor start and beat Bangladesh in first T20 International | पाकिस्तान ने खराब शुरूआत से उबरते हुए बांग्लादेश को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में हराया

पाकिस्तान ने खराब शुरूआत से उबरते हुए बांग्लादेश को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में हराया

ढाका, 19 नवंबर (एपी) पाकिस्तान ने 24 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद फखर जमां और खुशदिल शाह की 34-34 रन की पारियों और पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी के दम पर तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के शुरूआती मैच में बांग्लादेश को चार विकेट से शिकस्त दी।

पाकिस्तान को आखिरी तीन ओवर में 32 रन चाहिये थे । शादाब खान 10 गेंद में नाबाद 21 और मोहम्मद नवाज ने आठ गेंद में नाबाद 18 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम की जीत सुनिश्चित की।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 127 रन बनाये। पाकिस्तान ने चार गेंद शेष रहते शादाब के छक्के के साथ छह विकेट पर 132 रन बनाकर जीत दर्ज की।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने सधी हुई शुरूआत की लेकिन तीसरे ओवर में मुस्ताफिजूर रहमान (26 रन पर एक विकेट) ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (11) को बोल्ड कर दिया। अगले ओवर में तस्कीन अहमद (31 रन पर दो विकेट) ने कप्तान बाबर आजम (07) का चलता किया।

हैदर अली और शोएब मलिक खाता खोले बगैर आउट हो गये, जिससे पावरप्ले में टीम का स्कोर चार विकेट पर 24 रन था।

इसके बाद फखर और खुशदिल ने संभल कर खेलते हुए, टीम की जीत की नींव रखी।

इससे पहले बांग्लादेश को भी खराब शुरुआत मिली थी। टी20 विश्व कप में लगातार छह हार का सामना करने वाली यह टीम सात विकेट पर 127 रन ही बना सकी।

मैन ऑफ द मैच तेज गेंदबाज हसन अली (23 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया। बांग्लादेश की शुरुआती भी खराब रही थी। टीम ने नौ ओवर में 40 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे।

अफीफ हुसैन ने टीम के सर्वाधिक 36 जबकि मेहदी हसन ने नाबाद 30 रन की पारी खेली।

श्रृंखला का दूसरा मुकाबला शनिवार को है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan recovers from poor start and beat Bangladesh in first T20 International

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे