पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह कोविड-19 पॉजिटिव, वेस्टइंडीज में 10 दिन के पृथकवास में रहेंगे

By भाषा | Published: August 25, 2021 08:10 PM2021-08-25T20:10:51+5:302021-08-25T20:10:51+5:30

Pakistan head coach Misbah Kovid-19 positive, will be in 10-day isolation in West Indies | पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह कोविड-19 पॉजिटिव, वेस्टइंडीज में 10 दिन के पृथकवास में रहेंगे

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह कोविड-19 पॉजिटिव, वेस्टइंडीज में 10 दिन के पृथकवास में रहेंगे

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है और वह अगले 10 दिन के लिये यहां पृथकवास में रहेंगे जबकि बाकी की टीम लाहौर रवाना हो जायेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘मिसबाह को कोई लक्षण नहीं है, वह अब 10 दिन के पृथकवास में रहेंगे जिसके बाद वह पाकिस्तान के लिये रवाना होंगे। ’’ विज्ञप्ति के अनुसार मिसबाह पाकिस्तानी टीम में एकमात्र सदस्य हैं जो एक टेस्ट और टी20 श्रृंखला पूरी करने के बाद रवानगी पूर्व पीसीआर जांच में विफल रहे। सभी अन्य सदस्य कार्यक्रम के अनुसार बुधवार जमैका के लिये रवाना होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan head coach Misbah Kovid-19 positive, will be in 10-day isolation in West Indies

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे