तोक्यो खेलों से पहले चिराग-सात्विक के साथ काम करेंगे ओलंपिक पदक विजेता बो

By भाषा | Updated: January 29, 2021 21:19 IST2021-01-29T21:19:06+5:302021-01-29T21:19:06+5:30

Olympic medalist Bo will work with Chirag-Satwik before the Tokyo Games | तोक्यो खेलों से पहले चिराग-सात्विक के साथ काम करेंगे ओलंपिक पदक विजेता बो

तोक्यो खेलों से पहले चिराग-सात्विक के साथ काम करेंगे ओलंपिक पदक विजेता बो

नयी दिल्ली, 29 जनवरी डेनमार्क के ओलंपिक रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो तोक्यो ओलंपिक खेलों से पहले विश्व में दसवें नंबर की भारतीय जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी को कोचिंग देंगे।

बो की सेवाएं लेने का फैसला भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के मिशन ओलंपिक विभाग ने लक्ष्य ओलंपिक पोडियम कार्यक्रम (टॉप्स) के तहत शुक्रवार को किया।

लंदन ओलंपिक 2012 के रजत पदक विजेता बो को चिराग और सात्विक के आग्रह पर कोचिंग का काम सौंपा गया है।

सात्विक और चिराग तोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने की दौड़ में अभी नौवें स्थान पर हैं। ओलंपिक में केवल 16 जोड़ियां भाग लेती हैं।

अपने कार्यकाल के दौरान बो टॉप्स के अंतर्गत आने वाली अन्य युगल टीमों – सात्विक और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी तथा अश्विनी और सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी की भी मदद करेंगे। ’’

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने इस फैसले का स्वागत किया।

बीएआई के सचिव अजय सिंघानिया ने कहा, ‘‘बीएआई भारतीय युगल टीम के कोच के रूप में ओलंपिक पदक विजेता मैथियास बो का स्वागत करता है। वह अपने जमाने के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं और जब वह खेलते थे तो उन्होंने डेनमार्क के कई खिलाड़ियों के लिये मेंटोर का काम किया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय युगल खिलाड़ियों ने हाल में थाईलैंड में समाप्त हुए एशियाई चरण के टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया और हमें विश्वास है कि बो के अनुभव और खेल की समझ से हमारे खिलाड़ियों को मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Olympic medalist Bo will work with Chirag-Satwik before the Tokyo Games

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे