नयी दिल्ली, 20 जुलाई तोक्यो ओलंपिक खेलों में अब चंद दिन शेष हैं और ऐसे में हम पिछले कुछ ओलंपिक से जुड़े रोचक तथ्यों से आपको रूबरू करा रहे हैं।
यहां पर 1964, 1968 और 1972 में आयोजित ओलंपिक खेलों के कुछ मुख्य आकर्षण और रोचक तथ्य दिये हैं।
1964 तोक्यो ओलंपिक:
-1964 के ग्रीष्मकालीन खेल एशिया में आयोजित पहला ओलंपिक था।
- ओलंपिक मशाल ले जाने के लिए योशिनोरी सकाई को इसलिए चुना गया क्योंकि उनका जन्म छह अगस्त, 1945 को हुआ था। इसी दिन हिरोशिमा में परमाणु बम गिराया गया था।
- इथोपिया की अबेबे बिकिला दो बार मैराथन जीतने वाले पहले एथलीट बने।
- पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी ने आखिरी बार ओलंपिक में संयुक्त टीम उतारी।
- खेलों में वॉलीबॉल और जूडो को शामिल किया गया।
- ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिता की 36 स्पर्धाओं में से 27 में नये ओलंपिक रिकॉर्ड बने।
- अमेरिकी तैराक शेरोन स्टॉडर ने 1964 के खेलों में 15 साल की उम्र में तीन स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीता था।
1968, मैक्सिको सिटी ओलंपिक :
- ये लैटिन अमेरिका और स्पेनिश भाषी देश में आयोजित होने वाले पहले ओलंपिक खेल थे ।
- ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं के लिए पारंपरिक ‘सिंडर’ ट्रैक की जगह हर मौसम में इस्तेमाल होने वाले ट्रैक का पहली बार इस्तेमाल किया गया था।
- मैक्सिको की बाधा दौड़ धाविका एनरिकेटा बेसिलियो उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्ज्वलित करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी।
- स्वीडन के एथलीट हैंस-गुन्नार लिलजेनवाल जांच में प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं के उपयोग के लिए पॉजिटिव आने वाले पहले ओलंपिक खिलाड़ी बने। शराब के सेवन के कारण उन्हें अपना कांस्य पदक गंवाना पड़ा।
-पुरुषों के 200 मीटर के पदक समारोह में अफ्रीकी अमेरिकी एथलीट टॉमी स्मिथ (स्वर्ण) और जॉन कार्लोस (कांस्य) मंच पर नंगे पांव खड़े थे और उन्होंने राष्ट्रगान शुरू होने के बाद काला दस्ताना पहनी हुई मुट्ठी उठाई। उनका यह इशारा अमेरिका में अश्वेतों की स्थितियों पर ध्यान देने के लिए था।
- पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी ने पहली बार अलग-अलग देशों के रूप में प्रतिस्पर्धा की।
- इन खेलों में पहली बार दवा परीक्षण और महिला लिंग सत्यापन करने की शुरुआत हुई
1972 म्यूनिख ओलंपिक :
- म्यूनिख खेलों के दूसरे सप्ताह के दौरान नरसंहार हुआ, जिसमें फलस्तीनी ब्लैक सितंबर आतंकवादियों ने ग्यारह इजरायली एथलीट एवं कोच के अलावा ओलंपिक गांव में पश्चिम जर्मनी के पुलिस अधिकारी को मार डाला।
- ओलंपिक खेलों को 34 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया था, और पीड़ितों की याद में मुख्य स्टेडियम में एक सामूहिक आयोजन किया गया था।
- अमेरिकी तैराक मार्क स्पिट्ज ने एक ओलंपिक में सात स्वर्ण पदक जीतने का रिकार्ड बनाया। यहूदी होने के कारण हालांकि उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए समापन समारोह से पहले म्यूनिख छोड़ने के लिए कहा गया।
- खेलों के लिए आधिकारिक तौर पर ओलंपिक शुभंकर का नामकरण किया गया। शुभंकर का नाम वाल्डी था जो जर्मनी में श्वान की एक लोकप्रिय नस्ल है।
- इन खेलों में 52 साल के बाद तीरंदाजी की वापसी हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।