ओलंपिक खेल : अतीत से जुड़ी कुछ यादें

By भाषा | Updated: July 18, 2021 14:33 IST2021-07-18T14:33:01+5:302021-07-18T14:33:01+5:30

Olympic Games: Some memories related to the past | ओलंपिक खेल : अतीत से जुड़ी कुछ यादें

ओलंपिक खेल : अतीत से जुड़ी कुछ यादें

नयी दिल्ली, 18 जुलाई तोक्यो ओलंपिक खेलों में अब चंद दिन शेष हैं और ऐसे में हम पिछले कुछ ओलंपिक से जुड़े रोचक तथ्यों से आपको रूबरू करा रहे हैं।

यहां पर 1932, 1936 और 1948 में आयोजित ओलंपिक खेलों के कुछ मुख्य आकर्षण और रोचक तथ्य दिये हैं।

1932, लास एंजिल्स ओलंपिक

==================

* पहली बार ओलंपिक खेल गांव का निर्माण किया गया जो बाल्डिवन हिल्स में बना और जो भविष्य के खेलों के लिये भी जारी रहा। खेल गांव में केवल पुरूष एथलीटों को ठहराया गया जबकि महिला एथलीट को एक होटल में रखा गया था।

* पहली बार जीतने वाले खिलाड़ियों के लिये तीन स्तर के पोडियम का इस्तेमाल किया गया।

* पहली बार स्वर्ण पदक जीतने वाले पदकधारी के देश का राष्ट्रगान बजाया गया और झंडा फहराया गया।

* फील्ड हॉकी में केवल तीन देशों ने शिरकत की। अमेरिका ने दोनों मैच गंवा दिये जिसमें उसे भारत ने 24-1 से जापान ने 9-2 से हराया लेकिन इसके बावजूद कांस्य पदक हासिल करने में सफल रहा।

* लास एंजिल्स की काफी मशहूर सड़क को खेलों के सम्मान में ‘ओलंपिक बोलवार्ड’ नाम दिया गया। इसे पहले टेंथ स्ट्रीट पुकारा जाता था।

* आधिकारिक गलती से 3,000 मीटर स्टीपलचेज 3,460 मीटर की हो गयी जो एक लैप अतिरिक्त था।

* कोलंबिया ने पहली बार ओलंपिक खेलों में शिरकत की।

1936, बर्लिन ओलंपिक

==============

* बर्लिन खेलों को एडोल्फ हिटलर के इन खेलों को अपने सिद्धांतों को साबित करने के असफल प्रयास के लिये इस्तेमाल करने के लिये भी याद किया जाता है।

* 1936 खेलों का पहली बार टीवी पर प्रसारण किया गया। ग्रेटर बर्लिन क्षेत्र में टीवी देखने के लिये 25 कमरे बनाये गये जिसमें स्थानीय लोगों को बिना किसी टिकट के खेल देखने की अनुमति दी गयी।

* खेलों में 100,000 सीट का ट्रैक एवं फील्ड स्टेडियम और छह व्यायामशालायें और अन्य छोटे एरीना बनाये गये।

* 1936 खेलों में पहली बार मशाल रिले करायी गयी।

* अमेरिका के जेसी ओवेंस ने फर्राटा और लंबी कूद स्पर्धा में चार स्वर्ण पदक जीते और वह बर्लिन में हिस्सा लेने वाले सबसे सफल एथलीट रहे।

* अमेरिका की मारजोरी गेस्ट्रिंग (13 वर्ष) ने स्प्रिंगबोर्ड गोताखोरी में स्वर्ण पदक जीता। वह ओलंपिक खेलों के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाली युवा महिला एथलीट बनी हुई हैं।

* डेनमार्क की 12 वर्षीय इंगे सोरेनसन ने 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में कांस्य पदक जीता जिससे वह व्यक्तिगत स्पर्धा में पदक जीतने वाली सबसे युवा पदकधारी बन गयीं।

* जापान के पोल वाल्ट एथलीट शुहेई निशिदा और सुएयो ओए संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे थे और दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद उन्होंने दोनों पदकों को आधा आधा काटकर आधा रजत और आधा कांस्य पदक चिपकाया था।

* बास्केटबॉल, कैनोइंग और फील्ड हैंडबॉल पहली बार शामिल किये गये।

* बास्केटबॉल आउटडोर टेनिस कोर्ट पर खेली गयी जिसे मिट्टी और रेत से बनाया गया।

1948, लंदन ओलंपिक

===============

* द्वितीय विश्व युद्ध के कारण 1948 में खेल 12 साल के अंतराल के बाद खेले गये।

* जर्मनी और जापान को भाग लेने के लिये आमंत्रित नहीं किया गया था क्योंकि ये द्वितीय विश्व युद्ध में हार गये थे।

* सोवियत संघ ने हिस्सा नहीं लिया था लेकिन खेलों में पहली बार साम्यवादी देशों ने हिस्सा लिया जिसमें हंगरी, यूगोस्लाविया और पोलैंड शामिल थे।

* कोई खेल गांव नहीं था, पुरूष खिलाड़ियों को अक्सब्रिज में सेना के शिविर में ठहराया गया जबकि महिलायें साउथलैंड्स कॉलेज में ठहरीं थीं।

* स्प्रिंट रेस (100 मीटर से 400 मीटर) में खिलाड़ियों के लिये पहली बार शुरूआत करने के लिये ब्लॉक का इस्तेमाल किया गया।

* नीदरलैंड की खिलाड़ी फैनी ब्लैंकर्स कोएन ने चार स्वर्ण पदक जीते जो दो बच्चों की मां थीं। 30 साल की खिलाड़ी ने चार फर्राटा स्पर्धाओं में शिरकत की और चारों जीत लीं।

* अमेरिका के 17 साल के बॉब माथियास डेकाथलॉन में स्वर्ण पदक जीतने वाले युवा एथलीट बने जबकि चार महीने पहले ही वह इस खेल में आये थे।

* हंगरी के निशानेबाज कैरोली टाकाक्स का हाथ 1938 में एक ग्रेनेड से टूट गया था और फिर उन्होंने बायें हाथ से निशाना लगाना शुरू किया और 10 साल बाद उन्होंने रैपिड फायर पिस्टल में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता।

* गोताखोर सैमी ली की अगुआई में अमेरिका ने पुरूष तैराकी और गोताखोरी की प्रत्येक स्पर्धा जीती।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Olympic Games: Some memories related to the past

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे