प्लेआफ की उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए नॉर्थईस्ट और जमशेदपुर की कोशिश लय बनाये रखने पर

By भाषा | Published: January 16, 2021 06:54 PM2021-01-16T18:54:51+5:302021-01-16T18:54:51+5:30

Northeast and Jamshedpur try to keep pace with live play hopes alive | प्लेआफ की उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए नॉर्थईस्ट और जमशेदपुर की कोशिश लय बनाये रखने पर

प्लेआफ की उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए नॉर्थईस्ट और जमशेदपुर की कोशिश लय बनाये रखने पर

वास्को, 16 जनवरी लगातार दो मैचों में हार का सामना कर तालिका में शीर्ष चार टीमों से बाहर होने वाली जमशेदपुर एफसी रविवार को जब यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में नॉर्थईस्ट युनाइटेड का सामना करेगी तो उसकी कोशिश प्लेऑफ के दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत करने पर होगी।

जमशेदपुर के 11 मैचों में (13 अंक के साथ सातवें पायदान पर) नॉर्थईस्ट से एक अंक ज्यादा है और वह एक पायदान ऊपर भी है।

जमशेदपुर के कोच ओवेन कॉयले का मानना है कि तालिका नीचे खिसकने का यह मतलब नहीं है कि उनकी टीम के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है। उन्होंने कहा कि टीम वापसी करने का दमखम रखती है और इसी लक्ष्य के साथ रविवार को मैदान पर उतरेगी।

नार्थईस्ट ने पिछले सात मैचों से एक भी मैच नहीं जीती है और टीम अपने मुख्य कोच गेरार्ड नुस से भी अलग हो चुकी है। उनकी जगह खालिद जमील नॉर्थईस्ट के अंतरिम कोच बनाए गए हैं।

जमशेदपुर का नॉर्थईस्ट के खिलाफ पिछले सात मैचों से अजेय रहने का रिकॉर्ड है और इनमें से उसने दो बार जीत भी दर्ज की है। इसके बावजूद कॉयले नॉर्थईस्ट को हल्के में लेने के मूड में नहीं है।

कॉयले ने कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता कि वे अच्छे फॉर्म में है या नहीं। लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने पिछले मैच में बेहतर प्रदर्शन किया था। नॉर्थईस्ट एक खतरनाक टीम है और उनका सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा’’

जमशेदपुर की तरह ही नॉर्थईस्ट भी इस मैच में वापसी करना चाहेगी। खराब फॉर्म के बावजूद सहायक प्रबंधक एलिसन का मानना है कि नुस के जाने से टीम पर प्रभाव नहीं पड़ेगा और उन्हें उम्मीद है कि टीम प्लेआफ में जगह बना सकती है।

एलिसन ने कहा, ‘‘ हमें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाना होगा और अगर हम ऐसा करते हैं तो मुझे विश्वास है कि हम शीर्ष पर पहुंच सकते हैं। हमें एक टीम के रूप में एकजुट रहना होगा और कड़ी मेहनत करनी होगी तथा और मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Northeast and Jamshedpur try to keep pace with live play hopes alive

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे