तोक्यो ओलंपिक में विदेशी वालिंटियर्स को मंजूरी नहीं

By भाषा | Updated: March 22, 2021 19:52 IST2021-03-22T19:52:07+5:302021-03-22T19:52:07+5:30

No foreign volunteers approved in Tokyo Olympics | तोक्यो ओलंपिक में विदेशी वालिंटियर्स को मंजूरी नहीं

तोक्यो ओलंपिक में विदेशी वालिंटियर्स को मंजूरी नहीं

तोक्यो, 22 मार्च (एपी) तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति ने सोमवार को कहा कि इन खेलों के लिए विदेशी स्वयंसेवकों (वालिंटियर्स) को आने की मंजूरी नहीं दी जाएगी।

इस घोषणा से दो दिन पहले आयोजकों ने अंतरराष्ट्रीय प्रशंसकों के जापान आने पर रोक लगा दी थी। इन दोनों फैसलों का मकसद कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकना है।

आयोजकों ने हालांकि कहा कि विशेष कौशल वाले स्वयंसेवकों को सीमित संख्या में जापान आने की मंजूरी दी जा सकती है।

आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तोशिरो मुतो ने कहा, ‘‘मैं इसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं, लेकिन हमारे पास इस फैसले के अलावा कोई और विकल्प नहीं था।’’

आयोजकों ने लगभग 80,000 अवैतनिक स्वयंसेवकों के इस्तेमाल की योजना बनाई थी लेकिन विदेशी प्रशंसकों की गैरमौजूदगी में कितने स्वयंसेवक चाहिये इस पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No foreign volunteers approved in Tokyo Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे