निश्चल ने जीता 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन ट्रायल्स का दूसरा चरण

By भाषा | Updated: January 12, 2021 18:44 IST2021-01-12T18:44:23+5:302021-01-12T18:44:23+5:30

Nischal won the second leg of the 50m rifle three position trials | निश्चल ने जीता 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन ट्रायल्स का दूसरा चरण

निश्चल ने जीता 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन ट्रायल्स का दूसरा चरण

नयी दिल्ली, 12 जनवरी हरियाण की निशानेबाज निश्चल ने मंगलवार को यहां डा. कर्णीसिंह शूटिंग रेंज पर महिलाओं के 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन ट्रायल्स के दूसरे चरण में जीत दर्ज की।

निश्चल पहले चरण में तीसरे स्थान पर रही थी। उन्होंने दूसरे चरण के फाइनल्स में 459.1 अंक बनाकर पहले चरण की विजेता तेजस्विनी सावंत को हराया। तेजस्विनी इस चरण में 458.1 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही।

अनुभवी तेजस्विनी हालांकि ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकी एक अन्य खिलाड़ी अंजुम मोदगिल को दो दिन में दूसरी बार पीछे छोड़ने में सफल रही। पंजाब की निशानेबाज मोदगिल ने 447.8 के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

ट्रैप ट्रायल्स के पहले चरण में लक्ष्य शेरोन और राजेश्वरी कुमारी पहले दिन के तीन राउंड के बाद क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में आगे चल रहे हैं।

आकाश कुशवाहा और कीर्ति गुप्ता क्रमश: जूनियर पुरुष और महिला वर्ग में आगे चल रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nischal won the second leg of the 50m rifle three position trials

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे