निक्की पूनाचा, पारस दहिया राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप के अगले दौर में पहुंचे

By भाषा | Updated: October 26, 2021 20:20 IST2021-10-26T20:20:00+5:302021-10-26T20:20:00+5:30

Nikki Poonacha, Paras Dahiya advance to the next round of National Tennis Championship | निक्की पूनाचा, पारस दहिया राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप के अगले दौर में पहुंचे

निक्की पूनाचा, पारस दहिया राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप के अगले दौर में पहुंचे

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर शीर्ष वरीयता प्राप्त और पूर्व चैंपियन निक्की पूनाचा ने मंगलवार को यहां फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप में साई कार्तिक रेड्डी जबकि पारस दहिया ने करण सिंह को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

पूनाचा ने पुरुष एकल के शुरुआती मैच में  रेड्डी को 6-4 6-3 से हराया।  चौथी वरीयता प्राप्त दहिया को यहां के डीएलटीए परिसर में करण सिंह को 6-2, 7-5 से हराने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ी।

तीसरी वरीयता प्राप्त नितिन कुमार सिन्हा को नीरज यशपॉल पर 6-1, 6-1 से जीत दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

महिला एकल में वंशिता पठानिया ने आठवीं वरीयता प्राप्त प्रेरणा भांबरी को 2-6, 7-5, 6-1 से हराया।

श्रुति अहलावत ने पूजा इंगले को 6-0, 6-2 से जबकि फरहत अलीन कमर ने शेफाली अरोड़ा को 6-2, 6-0 से शिकस्त दी । दूसरी वरीयता प्राप्त वैदेही चौधरी ने नियति कुकरेती को 6-3, 6-0  और तीसरी वरीयता प्राप्त श्रावण्या शिवानी ने सी. श्रीनिधि को 6-3 7-5 से मात दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nikki Poonacha, Paras Dahiya advance to the next round of National Tennis Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे