नीदरलैंड का टेनिस खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव, तोक्यो ओलंपिक में पाये गये 16 नये मामले

By भाषा | Updated: July 26, 2021 12:45 IST2021-07-26T12:45:58+5:302021-07-26T12:45:58+5:30

Netherlands tennis player Kovid positive, 16 new cases found in Tokyo Olympics | नीदरलैंड का टेनिस खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव, तोक्यो ओलंपिक में पाये गये 16 नये मामले

नीदरलैंड का टेनिस खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव, तोक्यो ओलंपिक में पाये गये 16 नये मामले

तोक्यो, 26 जुलाई नीदरलैंड के टेनिस खिलाड़ी जीन जुलियन रोजर कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण ओलंपिक से बाहर हो गये हैं। आयोजकों ने सोमवार को खेलों से जुड़े 16 नये मामलों की घोषणा की।

रोजर का परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद उन्हें और उनके युगल जोड़ीदार वेस्ली कूल्हॉफ को सोमवार को न्यूजीलैंड के मार्कस डेनियल और माइकल वीनस के खिलाफ होने वाले दूसरे दौर के मैच से हटना पड़ा।

टेनिस की सर्वोच्च संचालन संस्था आईटीएफ ने बयान में कहा, ‘‘आईटीएफ को बताया गया है कि नीदरलैंड के जीन जूलियन रोजर को कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया है और उन्हें प्रक्रिया के अनुसार अलग थलग कर दिया गया है। हम उनके शीर्ष स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। ’’

नीदरलैंड की टीम में इस तरह से पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है।

इससे पहले तोक्यो आयोजकों ने बताया कि ओलंपिक खेलों में सोमवार को कोविड-19 के 16 नये मामले दर्ज किये गये जिसमें तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं। इस तरह से खेलों से जुड़े कुल मामलों की संख्या 148 हो गयी है।

आयोजकों ने कोविड-19 की अपनी दैनिक जानकारी में बताया कि तीन खिलाड़ियों, चार ठेकेदारों, एक कर्मचारी तथा खेलों से संबंधित आठ अन्य व्यक्तियों का कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है।

जिन तीन खिलाड़ियों का परीक्षण पॉजिटिव आया है वे खेल गांव में नहीं रह रहे थे। खेल गांव खुलने के बाद से वहां अब तक 16 मामले पाये गये हैं।

खेलों से संबंधित एक व्यक्ति और एक ठेकेदार जापान के निवासी हैं।

तीनों खिलाड़ियों और खेलों से संबंधित सात व्यक्तियों को 14 दिन के अनिवार्य पृथकवास पर भेज दिया गया है।

तोक्यो पहुंचने के बाद जिन देशों के खिलाड़ियों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया उनमें चेक गणराज्य, अमेरिका, चिली, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड शामिल हैं।

चेक गणराज्य के चार खिलाड़ियों का परीक्षण पॉजिटिव आया था जिसके कारण उसे बीच वॉलीबाल और रोड साइकिलिंग से हटना पड़ा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Netherlands tennis player Kovid positive, 16 new cases found in Tokyo Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे