मार्च 2022 तक राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट होंगे चयन ट्रायल : बीएआई

By भाषा | Updated: November 22, 2021 20:52 IST2021-11-22T20:52:30+5:302021-11-22T20:52:30+5:30

National ranking tournaments will be selection trials by March 2022: BAI | मार्च 2022 तक राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट होंगे चयन ट्रायल : बीएआई

मार्च 2022 तक राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट होंगे चयन ट्रायल : बीएआई

नयी दिल्ली, 22 नवंबर भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने सोमवार को कहा कि अगले साल मार्च तक होने वाले सभी राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भागीदारी के लिये चयन ट्रायल होंगे ।

खेल की शीर्ष ईकाई ने यह भी कहा कि आगामी सीनियर और जूनियर टूर्नामेंटों में खिलाड़ियों की भागीदारी अनिवार्य है और सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की हर छह महीने में समीक्षा की जायेगी ।

कोरोना काल में 20 महीने के ब्रेक के बाद घरेलू बैडमिंटन सत्र दिसंबर में दो अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंटों के जरिये शुरू हो रहा है ।

दो सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट चेन्नई और हैदराबाद में खेले जायेंगे जिसके बाद अंडर 15, अंडर 17 और अंडर 19 टूर्नामेंट अगले साल जनवरी में पंचकूला में होंगे । तीसरा सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट छत्तीसगढ में मार्च 2022 में होगा।

बीएआई महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा कि एलीट स्तर के खिलाड़ियों के लिये कुछ छूट रहेगी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने पहले भी शीर्ष खिलाड़ियों को छूट दी है और इस बार भी देंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कोरोना महामारी के कारण घरेलू बैडमिंटन 20 महीने तक नहीं हो सका । राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर ही चयन मौजूदा हालात में सही नहीं है । हम पारदर्शी टूर्नामेंट और ट्रायल के जरिये खिलाड़ियों के प्रदर्शन और फिटनेस के स्तर की हर छह महीने में समीक्षा करना चाहते हैं ताकि तरोताजा और योग्य प्रतिभाओं को शिविर और टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) में जगह मिल सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National ranking tournaments will be selection trials by March 2022: BAI

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे